Delhi Police

Delhi Police के सामने खतरनाक स्टंट..वीडियो वायरल

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi Police के सामने बाइक सवार ने किया खतरनाक स्टंट, वीडियो हो गया वायरल

Delhi Police: देश की राजधानी दिल्ली से ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप भी डर जाएंगे। आपको बता दें कि दिल्ली की सड़कों पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के सामने बाइक से खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखकर लगता है कि अपराधियों के दिल से दिल्ली पुलिस का डर बिल्कुल खत्म हो चुका है। दिल्ली की सड़कों पर आए दिन ऐसे खतरनाक स्टंट, सरेआम होने वाले अपराध और घटनाएं इसके सबूत हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियों में बाइक सवार स्टंटबाज लड़के न केवल पुलिसकर्मियों का उसके सामने ही मजाक उड़ाते दिखाई दे रहे हैं, बल्कि सड़क पर बाइक से स्टंट (Bike Stunts) भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Delhi Metro: वाह रे दिल्ली मेट्रो..यहां तो धड़ल्ले से शराब पी जा रही है


प्राप्त जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो उत्तम नगर रोड (Uttam Nagar Road) का बताया जा रहा है। 26 सेकेंड के इस वीडियो में देर रात के समय रेसिंग बाइकों पर सवार कुछ स्टंटबाज लड़के सड़क पर पेट्रोलिंग (Patrolling) कर रहें दिल्ली पुलिस बाइक राइडर की मुंह से आवाज निकालकर मजाक उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, पीछे दूसरी बाइक पर चल रहा स्टंटबाज कैमरे की ओर कुछ इशारे करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद दूसरा लड़का पुलिसकर्मियों के सामने आगे से आकर बाइक उछलता और स्टंट करता हुआ हुआ आगे बढ़ जाता है। इस दौरान उनके मन में ना अपनी जान का डर दिख रहा है ना चालान की कोई चिंता।

ये भी पढ़ेंः Bharat Gaurav Train: देश के 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाने वाली ट्रेन की डिटेल पढ़िए

वायरल वीडियो में 2 अलग-अलग बाइकों पर सवार पुलिसवाले जाते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी उन्हें रोकने या टोकने के बजाय देखते रह जाते हैं। यह वीडियो कब का है यह पता नहीं चल पाया है।
आपको बता दें कि, दिल्ली की सड़कों पर चेन और मोबाइन स्नेचिंग की घटना होना आम बात हो गई है। राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता दावों का दावा करने वाली दिल्ली पुलिस के सामने ऐसी घटनाएं होना साख पर सवाल उठाती हैं।

दिल्ली पुलिस ने की बड़ी कारवाई

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए बड़ी कारवाई की है। आपको बता दें कि वीडियो वायरल होने के तरुंत बाद दिल्ली पुलिस ने कारवाई की। दिल्ली पुलिस के द्वारका डीसीपी अंकfत सिंह (DCP Ankit Singh) ने वायरल वीडियो सामने आने के 12 घंटे में स्टंट बाजों को पकड़ लिया। मोहन गार्डन थाना एसएचओ मुकेश अंतिल की टीम ने रातभर सैकडो सीसीटीवी कैमरे देखे जिसमें तीन स्टंट बाज जाते हुऐ दिखे उनकी पहचान करके तीनों को पकड़ लिया है।

Pic Social Media