Cricket: वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया को मिला नया ‘युवराज’!

क्रिकेट WC

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

5 अक्टूबर से भारत में होने वाले विश्वकप के लिए अब धीरे-धीरे सभी टीमें अपने अपने खिलाड़ियों के नाम का ऐलान शुरू कर दिया है। सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टीम का ऐलान किया है। हालांकि मेजबान भारतीय टीम अभी तक अपने टीम का ऐलान नही किया है। उम्मीद है कि आने वाले चंद दिनों में इसकी घोषणा कर दी जाएगी।

भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमज़ोरी अभी जो सामने आ रही है वो है मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसी वजह से टीम चयन को लेकर देरी हो रही है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से एक खिलाड़ी ने सबसे अधिक खेल प्रेमियों को प्रभावित किया है और उसको बहुत जल्द भारत का नया युवराज सिंह लोग कहने लगे है।

हम बात कर रहे है मुंबई इंडियंस की टीम से भारतीय टीम तक का सफ़र तय करने वाले तिलक वर्मा की जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपने आप को साबित किया है और माना जा रहा है कि एशिया कप और विश्वकप के लिए तिलक वर्मा का चयन जरूर होगा जिसके लिए सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर या केएल राहुल को कुर्बानी देनी पड़ सकती है।

तिलक ने आईपीएल में अभी तक 25 मैचों ने 145 के स्ट्राइक रेट से 740 रन जबकि 3 टी-20 में 140 के स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं। तिलक की तकनीक और पारी को कैसे आगे बढ़ाया जाए इसको ध्यान में रखते हुए चयनकर्ता एशिया कप और विश्वकप के लिए जरूर मौका दे सकते हैं। क्योंकि पिछले कई सालों से मिडिल आर्डर में कोई युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी नहीं मिल पाया है जो पारी को अंत तक खींच कर ले जाये।

विश्वकप के लिए संभावित टीम

रोहित शर्मा(कप्तान)हार्दिक पांड्या(उप-कप्तान) विराट कोहली, सुभमन गिल,केएल राहुल,श्रेयस अय्यर,तिलक वर्मा ,ईशान किशन, रविंद्र जडेजा,यजुर्वेद चहल, रविचंद्रन अश्विन,बुमराह,शमी,सिराज,अर्शदीप सिंह

रिजर्व खिलाडी
सूर्यकुमार यादव,शार्दूल ठाकुर,और कुलदीप यादव

READ: Tilak Varma-Sports News-Cricket News-Top News Sports– Latest News Top news-Khabrimedia