Greater Nodia News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी की चारदीवारी में दरार में आने से सोसाइटी के लोग दहशत में आ गए हैं। घटना ग्रेनो वेस्ट की गैलेक्सी वेगा सोसाइटी (Galaxy Vega Society) की है। सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि पड़ोस में एक निर्माणाधीन साइट है, जिसमें खुदाई का काम चल रहा है। जिसके कारण उनके चारदीवारी में दरार आ रही है।
ये भी पढ़ेंः बड़ी खबर..लॉ रेजिडेंशिया के बाद ग्रेटर नोएडा की एक और सोसायटी में छत से टूटकर गिरा प्लास्टर
इसकी शिकायत एओए के पदाधिकारियों द्वारा बिल्डर और निर्माणाधीन कंपनी से की गई। कंपनी ने नुकसान की भरपाई करने की बात कही है। अपार्टमेंट ओनर (Apartment Owner) एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि सोसाइटी के बगल में एक निर्माण दिन साइट है। इसमें चारदीवारी के पास में खुदाई का का हो रहा है। इसके कारण सोसाइटी की चारदीवारी में दरार आने लगी है। ग्रीन बेल्ट की मिट्टी भी धंसने लगी है। ठेकेदार से इस मामले की शिकायत की गई है। उन्होंने मरम्मत करने का आश्वासन तो दिया है, लेकिन मामले को संज्ञान में नहीं लिया है। इस मामले की शिकायत प्राधिकरण और पुलिस से भी की जाएगी।
गैलेक्सी वेगा के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के सदस्य हेमचन्द्र तिवारी ने कहा कि उनके सोसाइटी के पड़ोस में सीआरसी प्रोजेक्ट द्वारा काम किया जा रहा है। मिट्टी की खुदाई के कारण से उनके सोसाइटी के बॉउंड्री वॉल को नुकसान हुआ है और जॉइंट्स में बड़ी दरार आई है। अगर कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो गैलक्सी वेगा सोसाइटी के टावर सी को भी नुकसान हो सकता है।