Corona Virus

Corona Virus: नोएडा समेत पूरे देश में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, पढ़िए पूरी डिटेल

TOP स्टोरी Trending दिल्ली नोएडा
Spread the love

Corona Virus: स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में सक्रिय मामलों की संख्या 5 हजार के पार पहुंच गई है।

Corona Virus: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona Virus) ने रफ्तार पकड़ ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में सक्रिय मामलों की संख्या 5 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं नोएडा समेत पूरे देश में नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में नोएडा (Noida) में 32 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जिससे जिले में कुल मरीजों की संख्या 190 तक पहुंच गई है। वायरस के चलते एक मरीज की मौत भी दर्ज की गई है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

नोएडा में लागू हुई धारा-163

जिले में कोरोना वायरस (Corona Virus) की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने बीएनएस की धारा-163 लागू की है, जो आज 7 जून से 9 जून तक प्रभावी रहेगी। इस अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के धरना-प्रदर्शन, रैली या जुलूस की अनुमति नहीं होगी। पांच या उससे अधिक लोगों का बिना अनुमति एकत्र होना प्रतिबंधित किया गया है।

देशभर में वायरस का फैलाव

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या 5,364 तक पहुंच गई है और इस दौरान 4 लोगों की जान गई है। इस साल 2025 में जनवरी से अब तक कुल 55 मौतें कोरोना वायरस के कारण हो चुकी हैं। केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य है, उसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली का स्थान आता है। स्थिति को संभालने के लिए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ेंः Tatkal Ticket: तत्काल टिकट बुक करवाना होगा आसान, रेलवे ने उठाया बड़ा क़दम

दिल्ली में भी बढ़ रहे मामले

राजधानी दिल्ली (Delhi) में फिलहाल 592 सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों (Health Experts) का कहना है कि मौसमी बदलाव, कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता और एयर कंडीशनर के अधिक उपयोग जैसे कारक संक्रमण बढ़ने का कारण हो सकते हैं। लेकिन, विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि वायरस अब पहले की तुलना में कम घातक है।

Pic Social Media

चिंता की जरूरत नहीं, सावधानी जरूरी

अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. चंद्रकांत लहरिया (Dr. Chandrakant Lahariya) ने कहा, ‘कोरोना अब फ्लू से कम खतरनाक है। यह श्वसन संबंधी एक सामान्य बीमारी बन चुका है।’ वहीं, हरियाणा के अशोका विश्वविद्यालय के डीन अनुराग अग्रवाल (Anurag Aggarwal) ने कहा कि वायरस के मौजूदा उप-स्वरूप अत्यधिक संक्रामक लेकिन कमजोर हैं। टीकाकरण और पहले संक्रमण से मिली प्रतिरक्षा के कारण ज्यादातर लोगों को गंभीर खतरा नहीं है। लेकिन, कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

स्वास्थ्य विभाग की अपील

नोएडा स्वास्थ्य विभाग (Noida Health Department) ने लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और बार-बार हाथ धोने जैसे नियमों का पालन करने की अपील की है। कोविड टेस्टिंग और वैक्सीनेशन को बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है। प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अब जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।

देशभर में मॉक ड्रिल

बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। सुविधाओं की जांच के लिए मॉक ड्रिल भी की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः Himachal: गर्मियों की छुट्टी में शिमला-मनाली का प्लान करने वाले, पहले बड़ी खबर पढ़ लीजिए

लोगों से सावधानी बरतने की अपील

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने लोगों से भीड़भाड़ वाली जगहों पर सावधानी बरतने और लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट कराने की सलाह दी है। ज्यादातर मरीजों का इलाज घर पर ही चल रहा है, लेकिन विशेषज्ञों ने सतर्कता बनाए रखने की जरूरत पर बल दिया है।