IPL 2024: आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से चेन्नई और बेंगलुरु (Chennai and Bengaluru) के बीच खेले जाने वाले पहले मैच से होने जा रही है। आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन के लिए बीसीसीआई ने कमेंट्री पैनल (Comment Panel) की घोषणा कर दी है। जिसमें कई भारतीय और विदेशी पूर्व खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: दिल्ली के दर्शक नहीं देख पाएंगे IPL का मैच, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
लोकसभा चुनावों के चलते बीसीसीआई (BCCI) ने अभी 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कमेंट्री पैनल का ऐलान कर दिया है। इसमें सुनील गावस्कर और हरभजन सिंह जैसे तमाम दिग्गजों के नाम शामिल हैं।
आईपीएल के रोमांच को बढ़ाने में कमंटेटर (Commentator) का भी बड़ा योगदान रहता है। जियो सिनेमा पर इस साल भी अलग-अलग भाषाओं में आईपीएल का प्रसारण किया जाएगा। कमेंट्री पैनल में बीसीसीआई (BCCI) ने हिंदी कमेंट्री पैनल के लिए सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, इमरान ताहिर, अंबाती रायडू, हरभजन सिंह, इरफान पठान, वरुण आरोन, मिताली राज, मोहम्मद कैफ, संजय वांगरेकर, वसीम जाफर, उन्मुक्त चंद, जतिन सप्रू, दीप दास गुप्ता, रजत भाटिया और विवेक राजदान जैसे दिग्गजों को शामिल किया है।
तो वहीं अंग्रेजी कमेंट्री की बात करें तो अंग्रेजी कमेंट्री पैनल (English Commentary Panel) में इस साल आईपीएल के मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रहे स्टीव स्मिथ भी नजर आने वाले हैं। स्टीव स्मिथ के अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड, डेल स्टेन, जैक्स कैलिस, टॉम मूडी, पॉल कॉलिंगवुड, सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, रवि शास्त्री, हेडन, केविन पीटरसन, माइकल क्लार्क, संजय मांजरेकर, आरोन फिंच, इयान बिशप, नाइट, कैटिच, मॉरिसन, मॉरिस, बद्री, केटी, ग्रीम स्वान, दीप दासगुप्ता, हर्षा भोगले, एमबींगवा, अंजुम चोपड़ा, मुरली कार्तिक, रमन, रोहन गावस्कर, गंगा, हॉवर्ड और जर्मनोस को जिम्मेदारी दी गई है।
गौरतलब है कि आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। और पहला मैच पिछली बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। मार्च से मई के बीच लोकसभा चुनाव 2024 संभावित है, इसीलिए बीसीसीआई (BCCI) ने सिर्फ 15 दिनों तक के लिए शेड्यूल की घोषणा की है। बीसीसीआई ने 22 मार्च से लेकर 7 अप्रैल का शेड्यूल जारी किया है। इस दौरान कुल 21 मैच खेले जाएंगे। खेलों की टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किया है।