CM योगी का ऐक्शन..सुपरटेक समेत 12 बिल्डरों को टेंशन

दिल्ली NCR

बजेगा ढोल..होंगे बेइज्जत..फिर वसूले जाएंगे 500 करोड़..जी हां क्योंकि ये फैसला है यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का।अगर आपने नोएडा-ग्रेटर नोएडा में फ्लैट लिया है और आपको अभी तक फ्लैज को पजेशन नहीं मिला तो घबराइए नहीं क्योंकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब उन बिल्डरों को सबक सिखाने को मूड में आ गई है जो फ्लैट खरीदारों की कमाई हड़प करके बैठे हैं।

प्रशासन ने 101 बिल्डरों के घर और कार्यालयों पर ढोल बजाकर आज से मुनादी करवाने की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) के रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) पर कार्रवाई करेगा। इसके तहत बिल्डरों घर और कार्यालयों के बाहर ढोल बजाकर मुनादी कराई जाएगी।

साथ ही नोटिस चस्पा किया जाएगा। पड़ोसियों को भी बिल्डरों के बारे में जानकारी दी जाएगी। फिर भी पैसे नही देने पर बिल्डरों के खिलाफ शहर भर में बकायेदार होने के पोस्टर और बैनर लगाए जाएंगे। इस पूरे कार्य को अंजाम देने के लिए प्रशासन ने 30 टीमों का गठन किया है। जिलाधिकारी मनीष वर्मा के मुताबिक सामाजिक प्रभाव डालने के लिए उनके प्रोजेक्ट ही नहीं आसपास में भी मुनादी कराई जाती है। ताकि बकायेदार बिल्डर पैसा जमा करा दें। अगर बिल्डर फिर भी पैसा जमा नहीं करेगा तो उनके खिलाफ पोस्टर-बैनर पर भी शहर में बकायेदार लिखकर लगवाएगा और फिर उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी। शुक्रवार और शनिवार दो दिन बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।  
जिले के टॉप-12 बकायेदार बिल्डर

बिल्डर का नाम बकाया धनराशि
वेव मेगासिटी सेंटर 80.55 करोड़
रुद्रा बिल्डवेल होम्स 49.81 करोड़
लॉजिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर 34.57 करोड़
सुपरटेक टाउनशिप प्रोजेक्ट 33.56 करोड़
कॉसमॉस इंफ्राएस्टेट 26.71 करोड़
महागुन इंडिया 19.97 करोड़
ग्रीनवे/ऑरिस इंफ्रास्ट्रक्चर 17.63 करोड
अजनारा रियलटेक 15.41 करोड़
जयप्रकाश एसोसिएट्स 15.32 करोड़
पार्श्वनाथ डेवलपर्स 13.39 करोड़
सिक्का इंफ्रास्ट्रक्चर 13.38 करोड
फ्यूचर वर्ल्ड ग्रीन होम्स 12.44 करोड़