संगरूर में CM मान की हुंकार बोले अब ट्रेन से नहीं प्लेन से होगी तीर्थयात्रा

पंजाब

Punjab News: बड़ी खबर पंजाब से आ रही है जहां सीएम भगवंत सिंह मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने बड़ा ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि पंजाब के संगरूर पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तीर्थयात्रा हवाई मार्ग से करवाने की घोषणा की है। सीएम यहां हॉकी एस्ट्रोटर्फ का शुभारंभ करने पहुंचे थे। इसके साथ ही उन्होंने वेट लिफ्टिंग और कांझला में ग्रामीण लाइब्रेरी का शुभारंभ भी किया। वहीं, सीएम ने पंजाब की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने को लेकर भी बड़ी बात कही है।
ये भी पढ़ेंः पंजाब के सभी Medical Store वालों के लिए बड़ी और ज़रूरी ख़बर

Pic Social Media

सीएम भगवंत सिंह मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने इस दौरान कहा कि हमने तीर्थयात्रा योजना को शुरू किया। हमने पौने दो करोड़ रुपए एडवांस में दे दिए। लेकिन फिर भी ये बदल गए। हमें ईंजन देने से मना कर दिया, लेकिन कोई बात नहीं, हम हवाई जहाज से तीर्थयात्रा कराएंगे, कर लिए हैं बुक। कुछ दिन इंतजार कर लो।

महिलाओं को घर बैठे रोजगार देने का सरकार का मकसद

सीएम मान ने आगे कहा कि वे चाहते हैं, पंजाब की महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हों। सरकारी स्कूलों की वर्दियों को गृहिणियों से सिलवाने का काम भी शुरू हो गया है। लगभग 25 प्राइवेट स्कूल भी सरकार से वर्दियों को सिलवाने के लिए तैयार हैं। इतना ही नहीं, दूसरे राज्यों से भी इसे लेकर बातचीत चल रही है। उनका एक ही मकसद है, महिलाओं को भी घर बैठे रोजागार मिल सके।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार बार-बार कामों में बाधा डाल रही है। लेकिन वे रुकने वाले नहीं हैं। सीएम ने कहा कि बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की है। उन्हें चावल चाहिए। हमने भी कह दिया है, ट्रेन या सड़क मार्ग, जैसे ही होगा चाहें चावल पंजाब उन्हें उपलब्ध करवाएगा। हम केंद्र को बीच में रखेंगे ही नहीं। ऐसे ही हम किसानों की अन्य फसलों को भी दूसरे राज्यों तक पहुंचाएंगे, जहां उनकी जरूरत है।

स्टूडेंट्स से बोले मान- आप पढ़ो, नौकरी देना हमारा काम

सीएम मान सबसे पहले सीधा लाइब्रेरी गए। जहां उनका स्वागत हुआ। इसके बाद उन्होंने लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। उन्होंने स्टूडेंट्स के साथ बातचीत की और उन्हें प्रोत्साहित कर कहा कि इस लाइब्रेरी का अधिक से अधिक फायदा उठाओ। इन किताबों को पढ़कर ही डीसी बनते हैं। आप सिर्फ पढ़ने पर ध्यान दो, नौकरी देना उनका काम है। इसके बाद सीएम मान भगरोल गांव के शहीद के परिवार को चेक देने निकल गए।