पत्नी संग फतेहगढ़ साहिब पहुंचे CM मान:शहीदी सभा में हुए शामिल..शहीद और शहादत को नमन

पंजाब

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पत्नी के साथ पंजाब (Punjab) के फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib) में माता गुजरी जी और छोटे साहिबजादों बाबा फतेह सिंह, बाबा जोरावर सिंह की कुर्बानी को समर्पित शहीदी सभा के दूसरे दिन माथा टेका। सीएम मान (CM Maan) ने दरबार साहिब में माथा टेकने के बाद संगत से मुलाकात भी की।
ये भी पढ़ेंः पंजाब में ठंड ने दिखाए तेवर..75 शहरों का हाल बेहाल..मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Pic Social Media

सीएम ने शहीदों को नमन कर कहा कि दुनिया में ऐसी कुर्बानी की मिसाल कहीं नहीं देखने को मिलती है। आज भी जब इतिहास का वर्णन किया जाता है तो यहां के शहीदों को पहले याद किया जाता है।

सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने आगे कहा कि जालिमों ने छोटे-छोटे बच्चों को कई प्रकार के यातनाएं देकर शहीद किया, जिसको सुनकर सबके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। शहीदों की शहादत के आगे हम पैरों धूल भी नहीं हैं। इस पवित्र धरती पर देश-विदेश से संगत शहादत को सलाम करने आती है। मैं भी अपने परिवार के साथ यहां सर झुकाने के लिए आया हूं।

समाज में बदलाव लाने पर जोर दें

सीएम भगवंत मान ने संगत से कहा कि महान शहीदों की शहादत से वह समाज में बदलाव लाने पर जोर दें। लोगों को सद बुद्धि दे ताकि वे अपने काम से पंजाब का भला कर सकें। अगर लोगों ने उन्हें सेवा का मौका दिया है तो वे चाहते हैं कि कुछ ऐसे काम करें ताकि लोगों के जीवन में बदलाव आ सके। यही उनका सबसे बड़ा पुण्य होगा।