Punjab News: पंजाब के सीएम मान लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों में जुटे हुए है। ‘आप’ (AAP) की ओर से पंजाब में लोकसभा की सभी 13 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पार्टी पूरी मजबूती के साथ जमीनी स्तर पर काम में जुटी है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) पार्टी के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं और आगामी चुनाव की रणनीति तैयार कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने बठिंडा (Bathinda) में पार्टी के विधायकों और पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः चुनाव कैंपेन के दौरान पुराने अंदाज में नजर आए CM मान..सिंगर सुखविंदर के सामने गाया ‘सोने दे कंगना’ गाना
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
पंजाब के बठिंडा लोकसभा (Bathinda Lok Sabha) क्षेत्र में पार्टी की रणनीति तैयार करने के लिए इस बैठक को बुलाया गया था। इस बैठक की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बठिंडा में विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई और बठिंडा लोकसभा क्षेत्र की रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान हमारे प्रत्याशी सरदार गुरुमीत सिंह (Sardar Gurmeet Singh) खुड्डियां भी मौजूद रहे और सभी ने इस सीट को जिताने के लिए अपना समर्थन दिया। इन्कलाब जिंदाबाद।
आपको बता दें कि ‘आप’ की ओर से पंजाब में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए 8 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है।