दिल्ली कैंट सीट पर CM Dhami का रोड शो, बोले- दिल्ली में भी बनेगी BJP की सरकार, होगा विकास ही विकास
CM Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्टार प्रचार पुष्कर सिंह धामी दिल्ली चुनाव (Delhi Elections) के प्रचार अभियान में लग गए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने दिल्ली में प्रचार की कमान संभाल ली है। राजधानी में काफी संख्या में उत्तराखंड (Uttarakhand) के वोटर्स रहते हैं। गुरुवार को दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र में सीएम धामी ने रोड शो किया। दिल्ली कैंट क्षेत्र में रोड शो के दौरान काफी भीड़ देखने को मिली। जिसका अभिवादन धामी ने स्वीकार किया।
ये भी पढ़ेंः CM Dhami ने दिल्ली के वजीरपुर में किया रोड शो, बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांगे वोट, कही ये बात
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने इस दौरान कहा कि दिल्ली कैंट (Delhi Cantt) विधानसभा से पार्टी ने भुवन तंवर को अपना उम्मीदवार बनाया है। लोग उन्हें भारी मतों से जिताने जा रहे हैं। बीते 10 साल तक लोगों को बड़े-बड़े आश्वासन देने वालों को दिल्ली की जनता जान गई है। यहां इसबार बीजेपी की सरकार बनेगी। उन्होंने (वर्तमान सरकार) लोगों को धोखा देने का काम किया है, अच्छे अस्पताल नहीं बनाए, मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर लोगों को धोखा किया, शराब घोटाले, लोगों को अच्छा पानी, अच्छी सुविधाएं नहीं दी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूरे देश में लोगों को आवास मिल रहे हैं लेकिन दिल्ली में न तो प्रधानमंत्री आवास योजना, न ही आयुष्मान योजना, कोई योजना लागू नहीं हुई है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
प्रचार के बीच सीएम धामी (CM Dhami) ने मीडिया से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि आप की सरकार ने वर्ग विशेष को फायदा पहुंचा। बटेंगे तो कटेंगे के नारे की एंट्री पर सीएम धामी ने कहा कि एक साथ रहेंगे तभी सेफ रहेंगे।
ये भी पढ़ेंः CM Dhami ने हरिद्वार कॉरिडोर को लेकर कांग्रेस को दिया करारा जवाब, बोले-विकास में बाधा डालती है कांग्रेस

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने वादे पूरे नहीं किये। दिल्ली में भी लोग डबल इंजन की सरकार चाहते हैं। दिल्ली में परिवर्तन की लहर है। बीजेपी की सरकार बनने पर लोगों को घर मिलेंगे, दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू होगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि पूरे देश में अवैध घुसपैठ बड़ा मुद्दा है। उत्तराखंड में अवैध घुसपैठियों की पहचान करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। वहीं दिल्ली सरकार अवैध घुसपैठ के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से पूछा गया कि क्या दिल्ली चुनाव में बटेंगे तो कटेंगे और एक हैं तो सेफ हैं का नारा काम करेगा? इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सब साथ में रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। उत्तराखंड के वोटर्स को भी मुख्यमंत्री ने मेसेज दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने खूब काम किया है। दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार बनने पर विकास का काम होगा।