CM केजरीवाल से मिलेंगे CM भगवंत मान.. लेकिन तिहाड़ जेल प्रशासन ने रखी ये शर्त

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के सीएम मान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से तिहाड़ जेल में आम मुलाकात की तरह मिल सकेंगे। तिहाड़ जेल प्रशासन (Tihar Jail Administration) ने इसके लिए अनुमति दे दी है। प्रशासन ने सीएम मान (CM Maan) को आम मुलाकात की तरह मिलने की अनुमति दी है। लेकिन तिहाड़ जेल प्रशासन ने रखी ये शर्त…
ये भी पढ़ेः Punjab: CM ने फतेहगढ़ साहिब को लेकर CM मान का पार्टी नेताओं को निर्देश..बोले जनता से जुड़ें नेता

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

तिहाड़ जेल के अधिकारी ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से तिहाड़ जेल महानिदेशक संजय बेनीवाल (Sanjay Beniwal) को पत्र लिखा गया था। इसमें केजरीवाल से मुलाकात करने का समय मांगा गया था और उनकी मुलाकात के लिए आवश्यक व्यवस्था करने को कहा गया था। उन्होंने बताया कि इसका जवाब मुख्यमंत्री कार्यालय को जल्द दिया जाएगा। उनकी मुलाकात आम मुलाकात की तरह होगी।

सप्ताह में 2 बार कर सकते हैं मुलाकात

अधिकारी ने कहा कि सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) को मुलाकात की सूची में सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) का नाम जोड़ना होगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 5 लोगों से मुलाकात करने के लिए नाम दिए हैं। इन नामों में राज्यसभा सांसद संदीप पाठक, निजी सचिव, पत्नी व बच्चों का नाम है। सीएम केजरीवाल सप्ताह में 2 बार मुलाकात कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेः 7 अप्रैल को देश में AAP की भूख हड़ताल..पंजाब के खटकड़ कलां में CM मान संभालेंगे मोर्चा

सूत्रों के मुताबिक सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) केजरीवाल से मिल सकते हैं। जेल प्रशासन को इनके के लिए सुरक्षा के इंतजाम करने होंगे। जेल प्रशासन का कहना है कि सीएम अरविंद केजरीवाल रोज अपने वकील से मिल रहे हैं और उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्वजन से बात भी की है।