Chhava: OTT प्लेटफ़ॉर्म पर छावा की दस्तक..इंजॉय कीजिए वीकेंड

TOP स्टोरी Trending एंटरटेनमेंट
Spread the love

Chhava: खत्म हुआ दर्शकों का इंतजार, OTT पर रिलीज हुई छावा

Chhava: अगर आप भी मूवी देखने को शौकीन हैं तो यह खबर खास आपके लिए है। आपको बता दें कि लगभग दो महीनों तक बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अपना कब्जा जमाने वाली फिल्म छावा अब OTT प्लेटफ़ॉर्म (OTT Platform) पर भी रिलीज हो गई है। सिनेमाघरों में जब से यह फिल्म रिलीज (Film Release) हुई है, तभी से यह अपना जादू चला रही है। दो महीनों में कई फिल्में सिनेमाघरों में आईं, लेकिन मजाल है जिसने छावा को पछाड़ा हो। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म का क्रेज सिनेमाघर (Cinema Hall) में नेक्स्ट लेवल पर रहा साथ ही ओटीटी पर आते ही यहां भी खूब धमाल देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ेंः Repo Rate: आपके घर-कार की EMI कम हो जाएगी..जानिए कितना कम हुआ रेपो रेट?

Pic Social Media

आपको बता दें कि 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। लगभग 56 दिनों तक बॉक्स ऑफिस के सिंहासन पर कब्जा करने के बाद छावा ओटीटी पर रिलीज हुई है।

ओटीटी पर रिलीज हुई छावा फिल्म

छावा 11 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई। फिल्म ने सिनेमाघरों में जिस तरह धमाल मचाया, लग रहा है कि ओटीटी पर आने के बाद धमाल मचाएगी। मगर ऐसा हुआ नहीं। दरअसल, फिल्म को ओटीटी पर अभी सिर्फ एक ही भाषा हिंदी में रिलीज किया गया जो कई अन्य दर्शकों को अभी इंतजार ही करना पड़ रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इन दर्शकों को अभी करना पड़ेगा इंतजार

दरअसल, छावा को सिनेमाघरों में हिंदी के साथ ही तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया गया था जिससे फिल्म की अच्छी-खासी कमाई हुई थी। लेकिन ओटीटी रिलीज (OTT Release) में छावा सिर्फ हिंदी भाषा में ही उपलब्ध है जिससे लोग काफी नाराज हैं। दर्शकों को उम्मीद थी कि फिल्म नेटफ्लिक्स पर कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी लेकिन ऐसा अभी नहीं हुआ।

छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जान लीजिए

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2025 की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। यह टॉप 5 हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में चौथे पायदान पर है। सिर्फ भारत में फिल्म ने 594 करोड़ रुपये कमाए। जबकि टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 800 करोड़ रुपये के आसपास है।

ये भी पढ़ेंः SBI: SBI के ग्राहक..कृपया इस ख़बर पर ध्यान दें

छावा की कहानी

बता दें कि छावा मराठा साम्राज्य के दूसरे शासक छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित फिल्म है। फिल्म में संभाजी का किरदार विक्की कौशल ने निभाया और उन्हें अपनी परफॉर्मेंस के लिए खूब तारीफ मिली है। फिल्म में रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्त जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म में विक्की और रश्मिका (Vicky and Rashmika) के साथ-साथ आशुतोष राणा, अक्षय खन्ना और औरंगजेब के किरदार में नजर आए कलाकार की परफॉर्मेंस की भी जमकर सराहना हुई। खास तौर पर मुगल बादशाह औरंगजेब का किरदार निभाने वाले अभिनेता ने इस चुनौतीपूर्ण भूमिका को बेहद प्रभावशाली तरीके से निभाया।