Vastu Tips: हर किसी का काम करने का तरीका अलग अलग होता है। उसी तरह उनके Signature करने का तरह अलग अलग होता है। लेकिन क्या आपको पता है Signature के मुताबिक व्यक्ति का नेचर और उसकी आर्थिक स्थिति भी काफी हद तक जानी जा सकती है। ऐसे में Vastu Shastra में आज हम बात करेंगे कि कैसे आपका एक सही सिग्नेचर आपको फाइनेंशियल मजबूत बना सकता है। ऐसे Signature पर आपके सारे काम टिके हुए होते हैं।
दरअसल, पैसों के मामलों में आपके signature की भूमिका काफी हद तक मायने रखती है। क्योंकि आपका एक गलत सिग्नेचर आपके भाग्य को कमजोर कर सकता है और आपको हानि पहुंचा सकता है। ऐसे में यदि आप भी वित्तीय समस्याओं से ग्रसित हैं तो Vastu Shastra के अनुसार, अपने सिग्नेचर में कुछ छोटे छोटे से बदलाव करके आप अपनी आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।
pic: social media
ऐसे में जानते हैं की Vastu Tips के बारे में जो बनाते हैं धनवान
ऐसे करें Signature जुड़ेगा पैसा
Vastu Shastra के अनुसार, यदि आप खूब पैसा कमाते हैं लेकिन एक रूपये नहीं बच पाते तो आपको अपने Signature के नीचे एक सीधी लाइन बनाते हुए उसके नीचे दो बिंदु को लगाना शुरू कर देना चाहिए। आप देखेंगे कि धीरे धीरे आपके पैसे सेव होना शुरू हो जाएंगे। लेकिन एक बात और आपको याद रखने कि बहुत जरूरत है की सिग्नेचर में बढ़ाए इन बिंदुओं की संख्या 6 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
साफ सुथरे Signature करने से होता है धन का आगमन
यदि आपको अपने पैसे को सेव करके रखना है तो अपने सिग्नेचर को जितना हो सके साफ सुथरा और स्पष्ट रखें। ऐसा यदि करेंगे तो धीरे धीरे पैसे बचना शुरू हो जाएगा और आपका धन संचित होने लग जाएगा। Vastu Shastra के मुताबिक मानें तो जो व्यक्ति साफ और सीधा सिग्नेचर करते हैं। वो पैसे को सही तरह से जोड़ने में ज्यादा कुशल होते हैं। वहीं ये लोग खुले विचारों के होते हैं और अपने काम से मतलब रखना पसंद करते हैं। समय के एक पड़ाव के बाद ये लोग सबसे धनी श्रेणी में आते हैं।
इस तरह का सिग्नेचर करने वाले होते हैं मतलबी
वैसे तो हर एक व्यक्ति अपने हिसाब से ही सिग्नेचर करता है। वास्तु के अनुसार जो लोग बहुत छोटा सिग्नेचर करते हैं वो ज्यादा मतलबी होते हैं। ये लोग दूसरों से अपना काम निकलवाने में माहिर होते हैं, और फिर जब इनका काम पूरा हो जाता है। फिर से उन्हें याद तक नहीं रखते।
यह भी पढ़ें: Badluck Sign On Palm: हाथ में दिखें ये निशान तो समझिए हैं बेहद अशुभ, नहीं टिकेगा पैसा
ऐसे लोग होते हैं स्वाभिमानी
वास्तु के अनुसार जिन लोगों के सिग्नेचर का पहला वर्ल्ड बड़ा और बाकी अक्षर छोटे और एक तरह के होते हैं। वे लोग बहुत ही ज्यादा स्वाभिमानी और सेल्फ रिस्पेक्टेड लोग होते हैं। ये लोग जिस भी काम को करते हैं, उसे पूरा करने में विश्वास रखते हैं। ये लोग अपने लक्ष्य को पाने में विश्वास रखते हैं।