चंडीगढ़ BJP अध्यक्ष का किसान आंदोलन पर तंज..बोले किसान किसी लायक नहीं..बवाल मचने पर ट्वीट डिलीट किया

TOP स्टोरी Trending पंजाब राजनीति

Punjab News: चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष के किसानों पर दिए बयान पर जबरदस्त बवाल मचा है। और किसान संगठन इसका जमकर विरोध कर रहे हैं। दरअसल किसान आंदोलन (Farmers Movement) को लेकर चंडीगढ़ में बीजेपी के अध्यक्ष जतिंदर मल्होत्रा (Jatinder Malhotra) ने सोशल मीडिया पर लिखा कि किसानों को पता होना चाहिए कि किसी भी चीज के लायक नहीं..बवाल मचने पर ट्वीट डिलीट (Tweet Delete) किया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब में विकास की रफ़्तार..उद्योगपतियों-कारोबारियों ने की मान सरकार की तारीफ

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष का किसान आंदोलन (Farmers Movement) पर तंज कसा है। मल्होत्रा ने सोशल मीडिया (Social Media) पर लिखा कि किसानों को पता होना चाहिए कि किसी भी चीज के लायक नहीं हैं, इसके बावजूद मोदी सरकार ने उनके लिए 24 हजार 420 करोड़ की सब्सिडी मंजूर की है। उनका यह बयान तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद चंडीगढ़ से पंजाब-हरियाणा और दिल्ली तक हड़कंप मच गया। जल्दी-जल्दी में मल्होत्रा ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इतना कहा कि उनसे गलती से ट्वीट हो गया था।

‘बीजेपी की तो फितरत ही यही’

आम आदमी पार्टी के पूर्व कन्वीनर प्रेम गर्ग ने जितेंद्र मल्होत्रा (Jitendra Malhotra) के ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए कहा की बीजेपी की तो फितरत ही यही है। ये किसानों को कुछ नहीं दे रहे। पहले भी 378 दिन आंदोलन चला। अब दूसरे आंदोलन को एक महीना होने वाला है। ये कहते हैं कि किसान कुछ देने लायक नहीं। इनकी नीयत बिल्कुल साफ नजर आती है। एक तरफ तो दम भरते हैं कि यह जनता जनार्दन की पार्टी है, दूसरी तरफ इन्होंने किसानों को उनका अधिकार भी न देने की कसम खा रखी है।

Pic Social Media

‘चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष नहीं बीजेपी का अहंकार बोल रहा’

वहीं पूर्व मंत्री व सांसद पवन बंसल (Pawan Bansal) ने कहा कि चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष नहीं बीजेपी का अहंकार बोल रहा है। किसान कोई भीख नहीं माँग रहे, अपनी मेहनत का हक मांग रहे है। किसानों को हक देने की बजाय उन पर टियर गैस और रबड़ की गोलियों बरसाई जा रही है। उनके रास्ते पर कीलें गाड़ी जा रही। इससे उनकी नीयत बिल्कुल साफ नजर आती है।

‘मित्र उद्योगपतियों के करोड़ों के लोन माफ किया’

वहीं पूर्व मंत्री व सांसद पवन बंसल (Pawan Bansal) ने कहा भाजपा एक तरफ तो दम भरती है कि यह जन-जन की पार्टी है। दूसरी तरफ इन्होंने हर वर्ग को तंग कर रखा है। किसानों को एमएसपी नहीं दे सकते पर अपने मित्र उद्योगपतियों के करोड़ों के लोन माफ करने में तो कोई देरी नहीं लगाते।

Pic Social Media

पंजाब के किसानों के आंदोलन पर बीजेपी के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने किसान नेताओं की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। चंडीगढ़ में कॉन्फ्रेंस कर जाखड़ ने कहा कि किसान नेता युवाओं की भावनाओं से न खेलें। युवकों को धरने पर बिठाने वाले बताएं कि वह धान-गेहूं के अलावा कौन-सी फसल उगाना चाहते हैं। पंजाब के युवाओं को गन पाउडर की तरह इस्तेमाल न करें।