Challan in Noida: नोएडा में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।
Challan in Noida: नोएडा में ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। यातायात माह के दौरान जागरूकता अभियान (Awareness Campaign) चलाए जाने के बावजूद लापरवाही करने वालों पर शिकंजा कसा गया है। पुलिस ने शनिवार को 36 वाहनों को सीज किया और 10 हजार से ज्यादा चालान (Challan) काटे। चालान मैनुअल और कैमरा दोनों माध्यमों से किए गए। साथ ही लोगों को यातायात नियमों और सीपीआर के बारे में भी जागरूक किया गया। पढ़िए पूरी खबर…

तीन सवारी, जातिसूचक नंबर प्लेट वालों पर सख्ती
यातायात माह में जागरूक करने के बावजूद कई लोग नियमों की अनदेखी कर रहे थे। तीन सवारी बैठाकर चलने वाले और नंबर प्लेट पर जातिसूचक शब्द लिखकर वाहन दौड़ाने वालों पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया। पुलिस टीमों ने ऐसे कुल 36 वाहनों को सीज कर दिया और नियम तोड़ने वालों को चेतावनी भी दी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मैनुअल और कैमरों से किए गए हजारों चालान
डीसीपी ट्रैफिक प्रवीण रंजन सिंह (Praveen Ranjan Singh) के अनुसार, शनिवार को अभियान चलाकर टीम ने मैनुअल तरीके से 4,838 चालान किए। वहीं, आईएसटीएमएस कैमरों की मदद से 5,567 चालान जारी किए गए। पुलिस ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 36 वाहनों को सीज किया गया।

ये भी पढ़ेंः School: नोएडा, गाजियाबाद के स्कूलों को लेकर बड़ी ख़बर आ गई
बड़ी संख्या में बिना हेलमेट और अन्य उल्लंघन
- बिना हेलमेट- 4,893 चालान
- तीन सवारी- 356 चालान
- ड्रिंक एंड ड्राइव- 15 चालान
- एनजीटी उल्लंघन- 490 चालान
पुलिस ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी ऐसे अभियान तेज रूप में जारी रहेंगे।
यातायात नियमों पर लोगों को किया गया जागरूक
यातायात निरीक्षक प्रवीन कुमार (Praveen Kumar) ने कहा कि जागरूकता अभियान भी व्यापक स्तर पर चलाया गया। सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन, मोरना बस डिपो, निठारी मार्ग, सेक्टर-29 मार्ग पर प्रचार-प्रसार वाहन लगाए गए, जिन पर लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लोगों को यातायात संकेत, गोल्डन आवर्स और राहवीर योजना की जानकारी दी गई।
ये भी पढ़ेंः Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट से अच्छी और बड़ी खबर आ गई
सीपीआर प्रशिक्षण भी दिया
सेक्टर-108 स्थित पुलिस आयुक्त सभागार में पुलिस टीम ने लोगों को सीपीआर (CPR) के बारे में जागरूक किया और प्रशिक्षण भी प्रदान किया। पुलिस का कहना है कि सड़क सुरक्षा और जीवनरक्षा तकनीकों की जानकारी लोगों के लिए बेहद आवश्यक है।

