सावधान: दिल्ली पुलिस ने काटे 4700 से ज्यादा चालान

दिल्ली दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Delhi News:
दिल्ली में प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस बड़ी कार्रवाई कर रही है। पिछले चार दिनों में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बिना प्रदूषण नियंत्रण (PUC) सर्टिफिकेट के वाहन चलाने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ 4,700 से ज्यादा चालान काटे हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। केंद्र की प्रदूषण नियंत्रण योजना का चरण IV जिसे GRAP-4 कहा जाता है, रविवार से दिल्ली में लागू हो गया है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि दिल्ली में AQI ‘गंभीर प्लस’ श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है। योजना के अंतिम चरण IV के तहत सभी प्रकार के कंस्ट्रक्शन और प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों के शहर में प्रवेश पर बैन लगा दिया गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक एडवाइज़री जारी..जरूर पढ़ें

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida: एक्वा लाइन मेट्रो में सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज़
आपको बता दें कि दिल्ली में पुराने डीजल या पेट्रोल वाहनों और गैर-जरूरी सामग्री ले जाने वाले ट्रकों को चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत 20,000 रुपये का चालान लगता है। पुलिस द्वारा बताए गए आंकड़ों के अनुसार बिना पीयूसी सर्टिफिकेट के गाड़ी चलाने वाले वाहन मालिकों को कुल 4,785 चालान जारी किए गए है। वहीं 4,482 वाहनों के मालिकों को अनुचित पार्किंग के लिए एक्शन लिया है। इनमें से 4,207 लोगों को नोटिस जारी किए गए तो 1,496 वाहनों को हटा दिया गया।
पिछले 4 दिनों में काटे गए हजारों चालान
दिल्ली में पिछले चार दिनों में बीएस-III पेट्रोल वाहनों के 814 और बीएस-IV डीजल वाहनों के 3,656 चालान जारी किए गए। ट्रैफिक नियमों को न मामने वाले कुल 495 गाड़ी चालकों को चालान जारी किए गए हैं। जबकि 3,038 चालान नो-एंट्री उल्लंघन के लिए जारी किए गए हैं। इसके साथ ही 12 चालान बिना ढके कंस्ट्रक्शन करने वालों के खिलाफ जारी किए गए। आंकड़ों में कहा गया है कि वैध पीयूसी प्रमाणपत्र के बिना वाहन चलाने वाले वाहन मालिकों पर सोमवार को 1.163 चालान जारी किए गए, जबकि तीन पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों पर भी जुर्माना लगाया गया। पुलिस ने कहा कि बाधा उत्पन्न करने वालों या गलत जगह पार्किंग के लिए कुल 973 चालान जारी किए गए।
दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने लोगों को परेशान कर दिया है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने इस पर काबू पाने के लिए कई बड़े कदम उठाए है, 13 अक्टूबर से राजधानी में ऑड ईवन लागू किया गया है उधर, पुलिस ने भी सख्ती बढ़ा दी है समाचार एजेंसी के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली की 20 प्रमुख बॉर्डर है, जिनमें राजोकरी कापसहेड़ा, बदरपुर, कालिंदी कुंज, टिकरी, ओबंदी, भोपुरा, अप्सरा, चित्ता, सिंधू शामिल हैं। सभी बॉर्डर पर पुलिसबतों की तैनाती की गई है।
अधिकारी ने जानकारी दी कि हम GRAP IV के तहत निर्देशों को लागू कर रहे हैं और गैर-निर्धारित वाहनों को वापस भेजा जा रहा है, हालांकि आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाहनों को अनुमति दी जा रही है। उन्होंने बताया कि शहर में 13 स्थान ऐसे हैं, जहाँ अत्यधिक प्रदूषण है, इसलिए हमने अपने कर्मचारियों को यहां तैनात किया है।

अतिक्रमण और अनधिकृत पार्किंग के खिलाफ दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के साथ संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है, हमने अपने कर्मचारियों को व्यस्ततम समय के दौरान भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में तैनात किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि. यातायात की आवाजाही प्रभावित न हो।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi