महिला न्यूज़ एंकर का 10 दिन से पीछा..जानिए कौन है आरोपी ?

TV

ख़बर दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद से है। जहां पुलिस ने टीवी चैनल की महिला न्यूज एंकर का लगातार पीछा करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की कार भी जब्त कर ली गई है जिससे वो ऑफिस तक हर रोज पीछा करता था। आरोपी का पिता यूपी पुलिस से रिटायर सब इंस्पेक्टर है। पुलिस, आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर रही है।

सौ. सोशल मीडिया

जानकारी के मुताबिक नोएडा की महिला न्यूज़ एंकर ने शनिवार को ट्वीट करके बताया कि एक अज्ञात शख्स पिछले 10 दिन से उनकी कार का ऑफिस तक पीछा कर रहा है।   कार पर पुलिस का स्टिकर भी लगा हुआ है।  

महिला न्यूज़ एंकर ने गाजियाबाद पुलिस को संपर्क भी किया लेकिन पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया। इसके बाद महिला एंकर ने आरोपी की खड़ी हुई गाड़ी का फोटो ट्वीट किया और पुलिस को बताया कि ये कार अपने एड्रेस पर खड़ी हुई है। इतना ही नहीं महिला पत्रकार ने कार नंबर और उसके बारे में पूरी डिटेल्स निकालकर ट्वीट कर दी। इसके बाद महिला एंकर के समर्थन में कई और पत्रकार आ गए। तब जाकर गाजियाबाद की कविनगर थाना पुलिस ने इस शिकायत का संज्ञान लिया।

पुलिस पूछ रही, क्यों करता था पीछा

कविनगर थाना पुलिस ने कुछ ही घंटे में कार्रवाई करते हुए आरोपी अजय प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वो शास्त्रीनगर का रहने वाला है। आरोपी की लाल रंग की कार भी बरामद हो गई है। अजय प्रताप ने बताया कि उसके पिता यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर रह चुके हैं, इसलिए वो कार पर पुलिस का स्टिकर लगाता था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वो एंकर का लगातार 10 दिन से पीछा क्यों कर रहा था।