Career In Travelling

Career In Travelling: पैसा कमाने के साथ देश-विदेश घूमने के लिए करें ये कोर्स

Trending एजुकेशन बिजनेस
Spread the love

Career In Travelling: आज का समय सिर्फ डॉक्टर या इंजीनियर तक ही सीमित नहीं रह गया है। बता दें कि अब वो स्टीरियोटाइप का दौर लगभग खत्म हो गया है, जहां बच्चों के करियर (Career) के लिए उसके पेरेंट्स ही निर्णय लेते थे। आजकल ऐसा नहीं रह गया है। आप अपनी च्वाइस और इंटरेस्ट के हिसाब से भी अपने लिए बेहतरीन करियर को चुन सकते हैं।
ये भी पढ़ेः Business Ideas: सिर्फ 10 हजार के ऑफिस से 1 लाख महीने की कमाई

Pic Social Media

Career In Travelling: ऐसे में आज हम बात कर रहे हैं ट्रैवलिंग में करियर बनाने की। अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं, तो आप इस क्षेत्र में भी अपना करियर देख सकते हैं। इसके लिए आज हम यहां आपको कुछ कोर्स के बारे में बताने वाले हैं, जो ट्रैवल एंड टूरिज्म से जुड़े हुए हैं। इसे करने के बाद आप कई सेक्टर में जॉब करने के लिए एलिजिबल हो सकते हैं।

ट्रेवल से जुड़े कोर्स क्या-क्या है?

Career In Travelling: आप किसी भी विषय में 12वीं पास करने के बाद बीए इन टूरिज्म मैनेजमेंट, बीबीए इन ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रेवल मैनेजमेंट जैसे कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा, आप टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में पीजीडीएस भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आप टूरिज्म में एमबीए कर सकते हैं।

Pic Social Media

ट्रैवल संबंधित कोर्स के लिए संस्थान

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट, ग्वालियर
  • जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
  • नेशनल इंस्टूट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, हैदराबाद
  • केरल इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल स्टडीज, तिरुवनंतपुरम
  • सेंटर फॉर टूरिज्म स्टडीज, पुडुचेरी
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड मैनेजमेंट, थाणे

ये भी पढ़ेः Meesho Work From Home Job: अब घर बैठे मीशो से कमायें 40,000 रूपए

Pic Social Media

कोर्स के बाद कैसा रहेगा करियर?

Career In Travelling: टूरिज्म कोर्स के बाद आप किसी भी अच्छी कंपनी से इंटर्नशिप करके जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इनमें, ट्रेवल एजेंट, टूर गाइड, टूरिज्म मैनेजर, ट्रैवल एडमिनिस्ट्रेशन, टूरिज्म ऑफिसर, ट्रैवल स्पेशलिस्ट, हॉलिडे एडवाइजर, ट्रेवल कंसल्टेंट, कस्टमर सर्विस मैनेजर आदि शामिल हैं।

Career In Travelling: बता दें कि, मार्केट में कई ऐसी कंपनियां हैं, जो टूर पैकेज प्लान करती है। इस फील्ड में आपको शुरुआती सैलरी के तौर पर 15 से 20 हजार रुपये तक मिल सकते हैं। बाद में, वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर आपकी सैलरी के साथ पोस्ट भी बढ़ेंगे, जिससे आप लाखों में कमा सकते हैं।