Car sell: इस कार ने लोगों को दीवाना बना दिया

Trending बिजनेस

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Top Selling Car In India: यदि नई कार को खरीदने जा रहे हैं तो सबसे पहला विचार तो यही आता होगा कि कौन सी ऐसी कार है जिसकी सेल अपने देश में सबसे ज्यादा हो रही है. लेकिन अब इसका भी जवाब मिल गया है. जी, सही सुना आपने दरअसल, लगातार दो महीने से टॉप सेलिंग रह रही मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) को सितम्बर में बलेनो (Baleno) ने पीछे कर दिखाया है.

Pic: Social Media

सितम्बर के महीने में बलेनो सबसे ज्यादा बिकी है और इसके दो महीने तक टॉप सेलिंग रही मारुती सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Swift) के साथ-साथ वेगनआर (Maruti WagaonR), टाटा पंच (Tata Punch), टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon), मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza), मारुती अर्टिगा (Maruti Ertiga), हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), मारुति डिजायर(Maruti Dzire) जैसी सेगमेंट बेस्ट सेलिंग कारों को पीछे कर आगे निकल गई है.
ऐसे में आज हम आपको टॉप 5 पैसेंजर कारों के बारे में डिटेल में बताएंगें.

जानिए कि September 2023 में कितने लोगों ने खरीदी Maruti Suzuki Baleno
सितम्बर 2023 में मारुती सुजुकी बलेनो को 18,417 ग्राहकों ने खरीदा है, पिछले वर्ष सितम्बर महीने में बलेनो कार 19,369 यूनिट बिकी थी. ऐसे में इस प्रीमियम हैचबैक की सेल में सालाना रूप से पांच प्रतिसत तक गिरावट देखी गयी है. बलेनो का मंथली सेल भी कम हुआ है. वहीं, बीते अगस्त में इसे 18 हजार से अधिक लोगों ने परचेस किया था.

Pic: Social Media

मारुती सुजुकी वैगनआर रही दूसरे नंबर पर
मारुती सुजुकी की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक वैगनआर (WagaonR) बीते सितम्बर को नंबर 2 में रही है. WagaonR को पिछले महीने 16,250 लोगों ने खरीदा था. पिछले वर्ष सितम्बर के मुकाबले इस वर्ष सितम्बर में वैगनआर की सेल में 19 फ़ीसदी की गिरावट देखी गई है.

यह भी पढ़ें: केवल एक बार खरीदें ये स्मार्टफोन, 7 साल तक मिलेगा अपडेट

टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) ने मारी बाजी
Tata Nexon ने सितम्बर 2023 में बाजी मारी और तीसरे नंबर पर पहुंच गई. पिछले महीने नेक्सॉन को 15,325 ग्राहकों ने खरीदा और इसकी सेल में 6 फ़ीसदी की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

4 पर है Maruti Brezza
बीते सितम्बर 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) की पॉपुलर सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा चौथे नंबर पर रही. ब्रेजा को पिछले महीने 15,001 ग्राहकों ने खरीदा और ये 3 फीसदी की सालाना कमी के साथ है.

5 नंबर पर पहुंची स्विफ्ट
भारत में बीते जुलाई और अगस्त में सबसे अधिक बिकने वाली कार स्विफ्ट सितम्बर में 5 वें नंबर पर आ गई है. स्विफ्ट को पिछले महीने 14,073 ग्राहकों ने खरीदा और ये 23 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है. लेकिन इसकी मंथली सेल कम हुई है.

Read: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi