Earning 1 lakh from 10 thousand rupees office

Business Ideas: सिर्फ 10 हजार के ऑफिस से 1 लाख महीने की कमाई

Trending बिजनेस
Spread the love

Business Ideas: यह एक ऐसा न्यू स्मॉल बिजनेस आइडिया (New Small Business Idea) है जिसमें आपको ना तो कोई मशीन खरीद कर प्रोडक्शन शुरू करना है और ना ही कोई फ्रेंचाइजी लेकर दुकान खोलना है। शहर की किसी भी लोकेशन पर एक छोटा सा ऑफिस चाहिए और 1 लाख के महीने की कमाई शुरुआत में ही होने लगेगी। आइए जानते है पूरा प्रोसेस…
ये भी पढ़ेः TCS विप्रो इंफोसिस में जबरदस्त Vacancy.. 80 हजार से भी ज़्यादा पद खाली

Pic Social Media


Business Ideas:
एचआर एजेंसी यह शब्द तो आपने सुना ही होगा। बड़ी कॉरपोरेट कंपनियों के लिए एचआर एजेंसी (HR Agency) फाइनल राउंड से पहले तक की प्रक्रिया पूरी करती है। इस प्रकार कंपनियों के कर्मचारियों की तलाश करने में माथा-पच्ची नहीं करनी पड़ती, लेकिन छोटे दुकानदारों को सहयोगी कर्मचारी की तलाश करने में बड़ी परेशानी आती है। आपने अक्सर छोटी दुकानों के बाहर छोटा सा पोस्टर देखा होगा जिस पर लिखा होता है “कर्मचारी की आवश्यकता है” अथवा “लड़कों की आवश्यकता है”। इस पोस्टर को देखकर जो भी अप्लाई करता है, दुकानदार को उनमें से ही किसी एक के साथ समझौता करना पड़ता है।

Business Ideas: अपने ऐसे ही दुकानदारों की प्रॉब्लम सॉल्व करेंगे। एचआर एजेंसी (HR Agency) का संचालन करेंगे लेकिन छोटे दुकानदारों के लिए। काम बेहद आसान है। एक तरफ आपको ऐसी दुकानों की लिस्ट बनानी है जहां पर व्यापारियों को स्टाफ की जरूरत होती है और दूसरी तरफ सोशल मीडिया के माध्यम से अथवा ऑफलाइन एडवरटाइजिंग के माध्यम से ऐसे बेरोजगार युवाओं का डेटाबेस तैयार करना है, जो दुकानों पर काम करना चाहते हैं।

Business Ideas: जब आपके पास बेरोजगार युवाओं का पर्याप्त डाटाबेस (Database) तैयार हो जाए तब दुकानदारों से संपर्क कीजिए। व्यापारियों को अपनी एजेंसी के बारे में बताइए। शुरुआत में अपना बिजनेस जमाने के लिए व्यापारियों से कोई फीस मत लीजिए। इसके कारण अगली बार जब भी उन्हें किसी कर्मचारी की जरूरत होगी तो वह कम से कम एक बार आपको जरूर इन्फॉर्म करेंगे। इस प्रकार आप लोगों को नौकरियां दिलवाने लगेंगे और इसके कारण आपका बिजनेस स्थापित हो जाएगा।

Business Ideas: विद्यार्थियों के लिए यह एक अच्छा स्टार्टअप है। पढ़ाई के समय में से 2-3 घंटे निकालने की जरूरत है। क्योंकि आप छात्र हैं इसलिए आपको बेरोजगार युवाओं का डेटाबेस बड़े आसानी से मिल जाएगा। इसके बाद आपको हर रोज कुछ कि दुकानदारों के साथ मीटिंग करनी है और इस प्रकार धीरे-धीरे आपका बिजनेस जमता चला जाएगा। जब तक आपकी डिग्री कंप्लीट होगी तब तक आपका स्टार्टअप एक महत्वपूर्ण संस्थान बन चुका होगा।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः The Lallantop में वेकेंसी..पोस्ट कौन सा है वो जानना जरूरी

Business Ideas: एचआर डिपार्टमेंट का काम महिलाएं काफी अच्छा कर लेती हैं। आपका दिन का ज्यादातर समय डेटाबेस तैयार करने में लगेगा। आपके पास जितना समय है, केवल उतना समय इन्वेस्ट (Invest) कर दीजिए। आपको पता भी नहीं चलेगा कि कब आप एक हाउसवाइफ से बिजनेस वूमेन बन गई है।

Business Ideas: सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी एचआर एजेंसी खोलकर बिना किसी इन्वेस्टमेंट किए अच्छा खासा रिटर्न कमा सकते हैं। आपको दुकानदारों का नेटवर्क बनाने में समय नहीं लगेगा। आपकी उम्र और एक्सपीरियंस आपकी मदद करेगा। लोग अपने बच्चों को आपके पास काम सीखने के लिए छोड़ जाएंगे। इस प्रकार आप किसी भी दूसरे व्यक्ति की तुलना में ज्यादा पैसा कमाएंगे।

Business Ideas: एचआर एजेंसी हमेशा से ही एक प्रॉफिटेबल बिजनेस (Profitable Business) है। परंपरा के अनुसार इसमें दोनों पक्षों से फीस ली जाती है, लेकिन यदि कंपटीशन हो तो एंपलॉयर यानी व्यापारी की फीस माफ कर दी जाती है। आपकी एजेंसी के माध्यम से जो कर्मचारी नौकरी करेगा उसकी सैलरी में से लगातार 3 महीने तक 33 प्रतिशत सैलरी आपको मिलती रहेगी। आप खुद कैलकुलेट करके देख लीजिए, यदि आपने महीने भर में सिर्फ 20 लोगों को नौकरी दिलवा दी तो आपकी मंथली इनकम 1 लाख से ज्यादा हो जाएगी।