Noida में अवैध प्लॉट लेने वालों के सपनों पर बुलडोज़र!

दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अवैध प्लॉटों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है। आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की ओर से लगातार अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान चला जा रहा है। इस क्रम में आज सेक्टर-138 स्थित इलाबास गांव (Elabas Village) में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने अवैध निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। प्राधिकरण बुलडोजर (Bulldozer) चलाकर अवैध निर्माण (Illegal Construction) गिरा दिया है। साथ ही वहां पर नोएडा प्राधिकरण ने अपना बोर्ड लगा दिया है। जमीन की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपए है। अभियान के दौरान मौके पर फेस-2 थाने की पुलिस मौजूद रही। प्राधिकरण का कहना है कि अब सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर मुकदमा भी लिखवाया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Lift Act की अनदेखी करने पर भुगतनी होगी कितनी सज़ा..पढ़िए डिटेल

Pic Social media

इतनी जमीन हुई कब्जे से मुक्त

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इलाबांस गांव में अथॉरिटी की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर कॉलोनाइजर हो रहा था। अथॉरिटी की ओर से जमीन खाली करने के लिए कई बार नोटिस जारी किया जा चुका है, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया और न ही जमीन से कब्जा हटाया। अथॉरिटी ने गांव के खसरा नंबर-215, 216, 413, 414 और 415 जमीन पर जेसीबी चला कर अवैध अतिक्रमण को गिरा दिया है। यहां 5 हजार वर्गमीटर से ज्यादा जमीन को खाली कराया गया है। वहीं, अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण के समय कब्जा करने वाले कॉलोनाइजर गायब हो गए। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी हो रही है। यह कार्यवाही लगभग 3 घंटे तक चली।

Pic Social media

कम दामों पर हो रहा था जमीन का सौदा

अधिकारियों ने आगे कहा कि अवैध तरीके से प्लाटिंग कर रहे लोग सस्ते दामों पर जमीन को बेच रहे थे। इस कार्रवाई में आने वाला खर्चा भी अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों से वसूला जाएगा। इसके साथ ही लोगों को एडवाइजरी दी है बिना वैरिफिकेशन के कोई भी जमीन न खरीदें। अधिकारियों ने आगे बताया कि साथ ही आसपास के अन्य लोगों को अवैध निर्माण खुद ही ध्वस्त करने का आदेश दिया है। अगर ये लोग खुद अवैध निर्माण नहीं तोड़ेंगे तो प्राधिकरण कार्रवाई करेगा।