न्यूज़18 में चल सकती है ‘बुलडोज़र एक्सप्रेस’..100 से ज्यादा मीडियाकर्मी होंगे बेघर!

TV दिल्ली NCR

Jyoti Shinde,Editor

दूसरों के हक़ की लड़ाई लड़ने वाले मीडियाकर्मी कभी-कभी खुद इतने लाचार हो जाते हैं कि उन्हें ये समझ नहीं आता कि उन्होंने किस घड़ी में पत्रकारिता को अपना प्रोफेशन बनाया। देश के नंबर-1 न्यूज़ चैनल कहे जाने वाले न्यूज़18 में हाहाकार मचा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अकेले नैशनल चैनल से कई पत्रकारों को नमस्ते कर दिया गया है वहीं सभी रीज़नल चैनल मिलाकर ये आंकड़ा कई गुना बढ़ सकता है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

ऐसे में सोचने वाली बात ये कि इतने सारे पत्रकार जो एक झटके में बेरोज़गार हुए हैं वो कहां जाएंगे। उनका परिवार..उनके बच्चे आगे की ज़िदगी कैसे गुजारेंगे। सवाल बड़ा है और उसका जवाब शायद उससे भी ज्यादा बड़ा।

ऐसे में ख़बरीमीडिया उन तमाम संपादकों से अपील करता है कि जिन पत्रकारों की नौकरी छीन ली गई है उनकी मदद के लिए आगे आएं। साथ ही साथी पत्रकारों से भी अपील है कि जितना हो सके ऐसे दोस्तों के लिए नौकरी के अवसर तलाशने में उनकी मदद करें।

Disclaimer( पीड़ित पत्रकारों द्वारा ख़बरीमीडिया से बातचीत पर आधारित..ख़बरीमीडिया सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।))

READ: Khabrimedia-Network18-job cut-News Channel-Latest Media News