Noida

Noida में बाइक सवार बदमाशों ने की चेन स्नैचिंग, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

Trending नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा में पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी स्ट्रीट क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

Noida News: नोएडा में पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी स्ट्रीट क्राइम (Street Crime) रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे अपराध करने से नहीं चूक रहे। बता दें कि नोएडा (Noida) के सेक्टर 12 से सामने आया है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति से सोने की चेन (Gold Chain) झपटी और मौके से फरार हो गए। देखिए पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ेः Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे पर 20 लाख रुपये में फ्लैट..ये है डिटेल

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि यह घटना 19 मार्च 2025 की रात करीब 10:30 बजे की है, जब एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ सेक्टर 12 के क्यू ब्लॉक मार्केट स्थित स्टैंडर्ड स्वीट्स के पास सड़क किनारे मोमोज (Momos) खा रहा था। अचानक दो बाइक सवार बदमाश पहुंचे, जिनमें से एक ने तेज़ी से हाथ बढ़ाया और पीड़ित के गले से सोने की चेन झपट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश तेज़ रफ्तार में बाइक से फरार हो गए। चेन छिनते ही पीड़ित ने स्नैचर्स को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे भागने में सफल रहे। इसके बाद पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी।

चेन स्नैचिंग की घटना CCTV में कैद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित ललित दिल्ली के कोंडली का रहने वाले हैं। वह अपने परिवार के साथ मोमोज खाने सेक्टर 12 के एम ब्लॉक मार्केट पहुंचे थे। इसी दौरान उनके साथ ये घटना घट गई। ललित की तहरीर पर थाना सेक्टर 24 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वह CCTV में कैद इन तस्वीरों के सहारे जल्द ही चेन लुटेरों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।