Bihar News: बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
Bihar News: बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। अगले 48 घंटे राज्य की राजनीति के लिए निर्णायक साबित होंगे। 18वीं विधानसभा (Assembly) से जुड़ी अधिसूचना आज जारी की जा रही है, जबकि पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह (Swearing-in Ceremony) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिससे 19 या 20 नवंबर को शपथ ग्रहण होने की संभावना मजबूत हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) अपने कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इस बैठक में 17वीं विधानसभा को भंग करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसके बाद नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे। यह कदम उनकी जिम्मेदार राजनीतिक सोच और संविधान के प्रति सम्मान को दर्शाता है, जिससे नई सरकार का गठन सुचारू रूप से हो सकेगा। CM हाउस के सूत्रों की मानें तो 20 नवंबर को नीतीश कुमार 10वीं बार CM पद की शपथ ले सकते हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
दिल्ली में चली मैराथन बैठक
दिल्ली में शनिवार रात गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा पहुंचे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी बैठक में शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक, इस मीटिंग में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और सह-प्रभारी विनोद तावड़े भी मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार और पोर्टफोलियो बंटवारे पर विस्तृत चर्चा हुई।
सूत्रों ने कहा कि जदयू और बीजेपी के बीच पुराने फॉर्मूले के अनुसार 6 विधायकों पर एक मंत्री का फार्मूला फिर से अपनाया जा सकता है।
मंत्रिमंडल का संभावित फॉर्मूला
जानकारी के अनुसार, नई कैबिनेट में बीजेपी से 15-16 और जदयू से 14-15 मंत्री बनाए जा सकते हैं। वहीं, चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) को 3, आरएलएम और हम को एक-एक सीट मिलने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, पिछली सरकार में लागू यह फॉर्मूला इस बार भी लागू किया जा सकता है।
बता दें कि विधानसभा की कुल संख्या के 15% के हिसाब से मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं। चर्चा है कि इस बार अपेक्षाकृत युवा नेताओं को भी मंत्रिपद मिलने का मौका मिल सकता है।
संभावित मंत्रिमंडल का फॉर्मूला
- बीजेपी: 15–16 मंत्री
- जदयू: 14–15 मंत्री
- एलजेपी (रामविलास): 3 मंत्री
- आरएलएम: 1 मंत्री
- हम (HAM-S): 1 मंत्री
एनडीए की बैठक में चुना जाएगा नया नेता
नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद एनडीए के सभी घटक दलों की विधानमंडल दल की बैठकें होंगी। इन बैठकों में नए एनडीए नेता का चयन किया जाएगा। नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा प्रस्तुत किया जाएगा। नीतीश कुमार का स्पष्ट और पारदर्शी नेतृत्व इस प्रक्रिया को सहज बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
ये भी पढ़ेंः Bihar Election: बीजेपी मुख्यालय में PM मोदी का भव्य स्वागत, बोले-‘बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया’, देखें वीडियो
गांधी मैदान में शपथ समारोह की तैयारियां तेज
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। मंच निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था, वीआईपी व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन पर सभी एजेंसियां हाई अलर्ट मोड पर हैं। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि समारोह सुचारू और सुरक्षित रूप से संपन्न हो।
ये भी पढ़ेंः Maithili Thakur: BJP को मिली पहली Gen Z विधायक, मैथिली ठाकुर बनीं बिहार की सबसे कम उम्र की MLA
पीएम मोदी और कई सीएम होंगे मौजूद
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की उपस्थिति लगभग पक्की हो चुकी है। इसके अलावा कई बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी पटना पहुंचेंगे। बड़ी संख्या में अतिथि, मंत्री और केंद्र सरकार के वरिष्ठ नेता इस मौके पर मौजूद रहेंगे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं, और पीएम मोदी के अंतिम शेड्यूल के अनुसार समारोह 19 या 20 नवंबर को आयोजित होने की संभावना है।

