Bihar News: बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है।
Bihar News: बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बीच करीब आधे घंटे चली बैठक के बाद विभागों की पूरी सूची राज्यपाल को सौंप दी गई। इस बार नीतीश कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया गया है। कई वर्षों बाद पहली बार सीएम नीतीश कुमार ने गृह विभाग अपने पास न रखकर किसी और को सौंपा है। नई कैबिनेट में सम्राट चौधरी को बिहार का नया गृह मंत्री बनाया गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बीजेपी के खाते में गया गृह और स्वास्थ्य विभाग
नीतीश सरकार में विभागों के बंटवारे के तहत अब गृह मंत्रालय बीजेपी को मिला है। अभी तक सीएम नीतीश कुमार के पास यह विभाग था, लेकिन अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी गृह मंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके साथ ही बीजेपी के मंगल पांडे को एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की कमान दी गई है। विजय कुमार सिन्हा को भूमि एवं राजस्व विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ये भी पढ़ेंः Bihar Cabinet Ministers 2025: नीतीश कुमार के साथ 26 मंत्रियों ने शपथ ली, देखें पूरी लिस्ट
सहयोगी दलों को भी मिले अहम विभाग
बिहार सरकार में सहयोगी दलों को भी महत्वपूर्ण विभाग दिए गए हैं। दिलीप जायसवाल को उद्योग विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। लोजपा (रामविलास) को गन्ना उद्योग विभाग और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, हम (HAM) पार्टी को लघु जल संसाधन विभाग और आरएलएम को पंचायती राज विभाग मिला है।
ये भी पढ़ेंः Bihar News: नीतीश कुमार ने 10वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बने डिप्टी सीएम
बीजेपी ने जीतीं जेडीयू से ज्यादा सीटें
बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 89 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि जेडीयू को 85 सीटें मिली थीं। लोजपा (रामविलास) को 19 सीटें और अन्य सहयोगियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। अधिक सीटें मिलने के बाद बीजेपी शुरू से ही गृह विभाग की मांग कर रही थी। कैबिनेट की बैठकों में इस मुद्दे पर लंबी चर्चा के बाद आखिरकार गृह विभाग बीजेपी के हिस्से में आ गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी बीजेपी के खाते में चला गया है।

