Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बोधगया में बने राज्य अतिथि गृह का उद्घाटन किया।
Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बुधवार को बोधगया पहुंचे, जहां उन्होंने 8 एकड़ भूमि पर करीब 136 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राज्य अतिथि गृह (State Guest House) का उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह गेस्ट हाउस बोधगया (Bodhgaya) आने वाले पर्यटकों और विशेष अतिथियों के लिए ठहरने की बेहतरीन सुविधा प्रदान करेगा, जिससे क्षेत्रीय पर्यटन और सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा।
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा, ‘बाहर से जो लोग आएंगे, यहां रुकेंगे। पहले से हम लोग यह काम कर रहे थे, लेकिन अब यह और बेहतर हो गया है। बोधगया के विकास को लेकर लगातार काम हो रहा है और मैं यहां नियमित रूप से आता रहा हूं।’

नया राज्य अतिथि गृह (New State Guest House) 130 बिस्तरों वाला आधुनिक गेस्ट हाउस है, जिसमें भारत सरकार के मानकों के अनुसार चार स्टार रेटिंग के समकक्ष सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसमें 30 बिस्तरों वाला डोरमेटरी, 10 एकल शयनकक्ष, 80 डबल बेडरूम, आठ वीआईपी सुइट्स और दो प्रेसिडेंशियल सुइट्स शामिल हैं। इसके अलावा दो रेस्तरां, 150 लोगों की क्षमता वाला कॉन्फ्रेंस हॉल, प्रदर्शनी सह व्यापार केंद्र और पार्किंग जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

यह गेस्ट हाउस महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र और विज्ञान केंद्र के बीच स्थित है। खास बात यह है कि प्रेसिडेंशियल सुइट्स से महाबोधि मंदिर परिसर का पूर्व दिशा में शानदार दृश्य दिखाई देता है, जो इसे एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करता है।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारियों का लिया जायजा
सीएम नीतीश कुमार उद्घाटन कार्यक्रम के बाद महाबोधि मंदिर (Mahabodhi Temple) पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने बिहार में पहली बार होने जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारियों का निरीक्षण भी किया। यह आयोजन चार मई से 15 मई 2025 तक पांच जिलों में किया जाएगा, जिसमें गया में सात प्रकार के खेलों का आयोजन होगा। यह आयोजन बिपार्ड और आईआईएम बोधगया में होगा।

