nitish kishanganj tohfa

Bihar News: CM Nitish ने किशनगंज को दी 514 करोड़ की सौगात

बिहार राजनीति
Spread the love

Bihar News: प्रगति यात्रा(Pragati Yatra) के तीसरे चरण में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Nitish Kumar) किशनगंज पहुंचे और करीब 514 करोड़ की भारी भरकम परियोजनाओं की सौगात दी। हालांकि मौसम खराब होने की वजह से सीएम नीतीश के तय कार्यक्रम में कुछ देरी भी हुई। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ ठाकुरगंज क्षेत्र का दौरा किया।

उन्होंने प्राथमिक स्कूल , यूक्रेन केंद्र और ऑस्ट्रिया भवन का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से सीधा संवाद किया। इस दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के विकास को लेकर भी चर्चा की गई। आपको बता दें प्रगति यात्रा का मुख्य उद्देश्य जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करना और नई परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान करना है।

इस मौके पर महासचिव विशाल राज, प्रभारी मंत्री जमा खान, मंत्री विजय चौधरी, विधायक सउद आलम, पूर्व मंत्री नौशाद आलम और नगर पंचायत अध्यक्ष सरदार पटेल सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित थे।