Bihar: नीतीश सरकार करने जा रही है खास इंतजाम, किसानों को मिलेगा लाभ
Bihar News: बिहार के किसानों (Farmers) के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बिहार के सब्जी उत्पादक (Vegetable Grower) किसानों के लिए नीतीश सरकार (Nitish Government) ने बड़ी सौगात की घोषणा की है। सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार (Minister Prem Kumar) ने कहा कि सरकार प्रखंड और पंचायत स्तर पर सब्जी उत्पादन, निर्यात और विपणन को बढ़ावा देने के लिए विशेष इंतजाम कर रही है। इसके लिए बिहार कृषि विश्वविद्यालय (Bihar Agricultural University), सबौर में वैज्ञानिकों के साथ विचार-मंथन किया गया, जहां सब्जियों के बेहतर उत्पादन और बाजार तक पहुंच सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। पढ़िए पूरी खबर…

प्रखंड स्तर पर कोल्ड स्टोरेज और गोदाम
मंत्री प्रेम कुमार (Minister Prem Kumar) ने कहा कि बिहार के 534 प्रखंडों में से 460 में प्रखंड स्तरीय सहयोग समितियों का गठन हो चुका है। प्रत्येक प्रखंड में 10,000 वर्ग फीट क्षेत्र पर 10 टन क्षमता वाला कोल्ड स्टोरेज और 20 टन क्षमता वाला गोदाम बनाया जाएगा। 64 ऐसी वर्कशॉप का निर्माण 1 करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से होगा।
इसके अलावा, प्रमंडल स्तर पर 4 यूनियन और 5 फेडरेशन समितियों (Federation Committees) का गठन किया जाएगा। प्रत्येक प्रखंड में प्रबंधक, अकाउंटेंट और परामर्शी की नियुक्ति होगी, जो सब्जी उत्पादन और विपणन से जुड़े आंकड़े संकलित कर भविष्य की रणनीति तैयार करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Patna News: बिजली आपूर्ति में किसी भी तरह की बाधा बर्दाश्त नहीं: Pankaj Pal

सब्जी निर्यात और प्रसंस्करण पर जोर
सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार (Minister Prem Kumar) ने कहा कि बिहार में बड़ी संख्या में किसान सब्जी उत्पादन करते हैं, लेकिन उन्हें उचित बाजार नहीं मिल पाता। सरकार अब फेडरेशन के माध्यम से सब्जियों के विपणन को बढ़ावा देगी, जैसा कि धान खरीद में पैक्स की भूमिका होती है। भागलपुर (Bhagalpur) में भी ऐसी ही व्यवस्था विकसित की जा रही है। वैज्ञानिकों ने प्याज और टमाटर के प्रसंस्करण पर सुझाव दिए, जिसमें प्याज के पाउडर, फ्लेक्स और पेस्ट बनाने की बात शामिल है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय टमाटर के ऐसे प्रभेदों पर काम कर रहा है, जो प्रसंस्करण के लिए उपयुक्त हों और जल्द ही किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार राज्य सहकारी बैंक में गोल्ड लोन योजना एवम पेमेंट गेटवे का शुभारंभ
किसानों को मिलेगा लाभ
मंत्री कुमार (Minister Kumar) ने वैज्ञानिकों से सब्जी निर्यात और विपणन को बढ़ाने के लिए और सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल किसानों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराएगी, बल्कि प्रसंस्करण के जरिए उनकी आय भी बढ़ाएगी। यह कदम बिहार के सब्जी उत्पादक किसानों के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है।

