बिहार ने दिया झटका..LIC में मच गया हाहाकार..पढ़िए ख़बर

बिहार

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
LIC Share: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC के को लेकर बिहार से बड़ी खबर आ रही है। खबर के मुताबिक LIC के शेयरों में आज आधे फीसदी से भी ज्यादा गिरावट आई है। गिरावट का कारण है ये है कि बिहार राज्य के टैक्स अधिकारियों ने इसे 290 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। इस नोटिस में LIC को ब्याज और जुर्माने के साथ जीएसटी का पेमेंट करने को कहा गया है। इसके चलते आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में एलआईसी के शेयरों पर दबाव बना और यह 0.57 फीसदी फिसल गया।

ये भी पढ़ेंः FlipKart Sale: हर प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Post Office: 5 लाख जमा करें..3000 महीना मिलेगा..ब्याज़ अलग से

इसके बाद भाव में थोड़ी रिकवरी हुई तो है लेकिन अभी भी यह कमजोर बना हुआ है। फिलहाल BSE पर यह 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 648.50 रुपये के भाव (LIC Share Price) पर ट्रेड हो रहा है। इंट्रा-डे में यह 647.50 रुपये तक आ गया था। इसका फुल मार्केट कैप 4,10,176.10 करोड़ रुपये है।

एलआईसी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके अनुसार बिहार के टैक्स अधिकारियों ने ब्याज और पेनाल्टी के साथ जीएसटी की मांग की है। इसमें 166.75 करोड़ रुपये की जीएसटी है। इस पर 107.05 करोड़ रुपये का ब्याज है और पेनाल्टी 16.67 करोड़ रुपये है। इस प्रकार नोटिस के मुताबिक एलआईसी को करीब 290 करोड़ रुपये चुकाने हैं। एलआईसी का कहना है कि यह इस मामले को जीएसटी अपीलेट ट्रिब्यूनल में लेकर जाएगी।
इस मामले को लेकर मिली LIC को नोटिश
LIC ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताय है कि LIC को किस मामले में नोटिस मिला है। टैक्स अधिकारियों के मुताबिक पॉलिसीहोल्डर्स से कंपनी को जो प्रीमियम मिला है, उससे जुड़े मामले में कंपनी ने जो इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) हासिल किया है, उसे लौटाया नहीं है जो नियमों का उल्लंघन है। इसके अलावा एजेंट के कमीशन पर भी ITC से जुड़े मामले में टैक्स अधिकारियों ने नियमों के उल्लंघन की बात कही है। इसी को लेकर LIC को नोटिश मिली है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi