Bihar Election 2025

Bihar Election 2025: JDU ने जारी की 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, कहां से कौन मैदान में?

TOP स्टोरी Trending बिहार राजनीति
Spread the love

Bihar Election 2025 को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने अपने 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) ने अपने 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू के वरिष्ठ नेताओं ने इन नामों का ऐलान किया। इस सूची पर अंतिम मुहर खुद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने लगाई। पार्टी के अंदर कई दौर की चर्चाओं और मैराथन बैठकों के बाद उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पूरी की गई। देखिए कहां से कौन मैदान में?

Pic Social Media

आपको बता दें कि जदयू ने इस बार भी बीजेपी और अन्य एनडीए घटक दलों के साथ समन्वय पर खास ध्यान दिया है। एनडीए में हुए सीट बंटवारे के मुताबिक, जदयू कुल 101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने वाली है। बाकी सीटों पर बीजेपी और सहयोगी दलों के प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे। यह सूची जारी होने से एनडीए की चुनावी रणनीति को मजबूती मिली है, जबकि विपक्षी महागठबंधन अभी सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।

चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।

ये भी पढ़ेंः Bihar Elections: BJP की पहली लिस्ट में 71 नामों पर मुहर, जानिए किस-किस की लगी लॉटरी?

देखिए जेडीयू उम्मीदवार की पहली लिस्ट