Bihar Diwas 2025

Bihar Diwas 2025: महिला थीम पर आधारित नाटकों का होगा मंचन

बिहार
Spread the love

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से गांधी मैदान में विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे

ललित कला भवन में दिव्यांग बच्चों के लिए पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित होगी

Bihar Diwas 2025: बिहार दिवस इस वर्ष पहले से भी अधिक भव्य तरीके से मनाया जाएगा। 22 से 26 मार्च तक चलने वाले इस पांच दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 मार्च को करेंगे। इस दौरान पटना के विभिन्न स्थलों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के कई प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे। इस बार महिला थीम पर आधारित नाटकोत्सव विशेष आकर्षण का केंद्र होगा।
ये भी पढ़ेः Bihar खेल विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान पर 2 दिवसीय कॉन्क्लेव का आयोजन

Pic Social Media

गांधी मैदान, श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, रवींद्र भवन और प्रेमचंद रंगशाला जैसे प्रमुख स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे। पांच दिनों तक प्रेमचंद रंगशाला में महिला थीम पर आधारित पांच अलग-अलग नाटकों का मंचन किया जाएगा, जिसमें सभी मुख्य पात्र महिलाएं निभाएंगी। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक का भी प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे समाज में जागरूकता का संदेश दिया जाएगा।

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से गांधी मैदान में विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां विभाग की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। वहीं, ललित कला भवन में दिव्यांग बच्चों के लिए पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित होगी, जिसमें पटना के विभिन्न स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे। इसके अलावा, पारंपरिक पटना कलम शैली की कार्यशाला भी आकर्षण का केंद्र होगी।

ये भी पढ़ेः Bihar News: बिहार कृषि ऐप विकास करने के लिए मिला सम्मान

संगीत प्रेमियों के लिए यह महोत्सव खास होने वाला है, क्योंकि अभिजीत भट्टाचार्य, सलमान अली, रितिक राज, और प्रतिभा सिंह बघेल जैसे लोकप्रिय कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।