ट्रेन में सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी

दिल्ली NCR

ट्रेन में सफर करने वालों के लिए राहत भरी खबर। भारतीय रेल(Indian Railways) ने ट्रेन में बेडशीट, कंबल( Blanket and curtain) की सुविधा फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। देश में कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। सीलबंद कवर में तकिए, कंबल, चादरें और तौलिये शामिल होंगे। इससे पहले खाने समेत कई सुविधाएं दोबारा शुरू की जा चुकी हैं। बता दें कि कंबल और बेडशीट नहीं मिलने के चलते लोग इसकी काफी समय से मांग कर रहे थे। ये सुविधाएं ना मिलने की वजह से लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी।

 भारतीय रेलवे की एसी कोच में जो लोग अपनी रिजर्वेशन करवाते हैं उन्हें रेलवे कंबल, तकिया, चादर देता है। हालांकि 2020 में ये सुविधा बंद होवे के बाद रेलवे की ओर से कुछ दिनों तक यात्रियों को डिस्पोजेबल बेडरोल किट मुहैया कराए गए, जिसके लिए उन्हें अलग से पेमेंट करना पड़ता था। हालांकि यह डिस्पोजल बेडरोल आइडिया ज्यादा दिन नहीं चला।

 

कोरोना काल से पहले की बात करें तो ट्रेन के एसी क्लास में यात्रा करने पर बेड रोल मुफ्त में मिलता था। गरीब रथ ट्रेन में इसके लिए मामूली चार्ज देना होता था। एक बेड रोल में दो चादर, एक तकिया, एक कंबल और एक छोटा तौलिया होता था। कोरोना काल में जब ट्रेन की सुविधा फिर से शुरू की गई तो बेड रोल देना बंद कर दिया गया। उस समय रेलवे का कहना था कि बेड रोल से कोरोना का संक्रमण फैल सकता है। अब इस सुविधा के दोबारा शुरू होने पर रेलवे यात्रियों ने राहत की सांस ली है। 

Read: Indian Rail, Bedrolls in Train, blankets in Train, AC Coaches, Train,khabrimedia, Latest train update News,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *