T20 वर्ल्डकप में बड़ा उलटफेर, वार्मअप में श्रीलंका को 15वें नंबर की टीम ने दी मात

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में 1 जून से शुरू हो रहे है टी20 विश्वकप से पहले वार्मअप मैच (Warm-Up Matches) खेला जा रहा है। पहली बार इस वर्ल्डकप (World Cup) ने 20 टीमें हिस्सा ले रही है जिससे ये साफ है कि वर्ल्डकप में बड़े-बड़े उलटफेर देखने को मिलेंगे। लेकिन शुरुआत में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है जहां श्रीलंका को नीदरलैंड ने 20 रनों से हरा कर बड़ी चोट दी है।
ये भी पढ़ेः ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने छोड़ा देश, अब इटली के लिए खेलेगा क्रिकेट

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
दोनों टीमों का यह मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड पर खेला गया। श्रीलंका (Sri Lanka) के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

नीदरलैंड (Netherlands) ने इस मैच में बेहतरीन बैटिंग की। 20 साल के डच ओपनर माइकल लेविट ने शानदार प्रदर्शन किया और 28 गेंदों पर 55 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने रिटायर होने का फैसला किया। उन्होंने अन्य बल्लेबाजों को मौका देने के लिए ऐसा किया। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स और तेजा निदामनुरू ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया, दोनों ने 27 रन बनाए। इन पारियों की मदद से टीम निर्धारित ओवरों में 181/5 के कुल स्कोर तक पहुंच पाई। नुवान तुषारा और दिलशान मदुशंका ने अपने 4-4 ओवर के स्पेल में 48 और 39 रन दिए।

नीदरलैंड की सटीक बॉलिंग के सामने श्रीलंका (Sri Lanka) का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया। पथुम निसांका, कुसल मेंडिस और कामिंडू मेंडिस ने मिलकर 20 गेंदों पर केवल 14 रन बनाए। कप्तान वानिंदु हसरंगा ने 15 गेंदों पर 43 और दासुन शनाका ने 20 गेंदों पर 35* रनों की तेज पारी खेली। लेकिन इन दोनों के अलावा किसी का बल्ला नहीं चला और श्रीलंका की पारी नौ गेंद शेष रहते 161 रन पर ढेर हो गए। युवा ऑफ स्पिनर आर्यन दत्त ने 20 रन देकर तीन विकेट झटके।

Pic Social Media

टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड अपने अभियान की शुरुआत 4 जून को नेपाल के खिलाफ मुकाबले से करने वाली है. नीदरलैंड की टीम ग्रुप-डी में है, जिसमें श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और श्रीलंका को भी रखा गया है। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब नीदरलैंड ने किसी बड़ी टीम को हराकर उलटफेर किया है। 2014 टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड ने इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम को मेन टूर्नामेंट में धो दिया था। इस मैच में 45 रन से नीदरलैंड को जीत मिली थी।

बता दें कि श्रीलंका ने 2014 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के फाइनल में भारत को हराकर टूर्नामेंट जीता था। यह सीजन बांग्लादेश की मेजबानी में खेला गया था। इससे पहले श्रीलंका 2009 में भी फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन उसे पाकिस्तान ने खिताबी मैच में मात देकर ट्रॉफी उठाई थी। 2014 में श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ही टीम के कप्तान थे।