नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट को लेकर बड़ी ख़बर

दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) को लेकर अच्छी ख़बर आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट के रनवे (Runway) का निर्माण कार्य 70 प्रतिशत पूरा हो गया है। आठ मंजिल तक बनाए जाने वाले एटीसी टावर (ATC Tower) के छह टावर का काम पूरा हो गया है। अंतिम दो टावर का काम तेजी से हो रहा है। इसे फरवरी 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है। रनवे भी मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। यह ख़बर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन एसपी गोयल को दी।
ये भी पढ़ेंः फरीदाबाद-नोएडा-गाज़ियाबाद एक्सप्रेसवे को लेकर ख़बर पढ़ लीजिए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida Expressway पर कट रहा है 20 हजार का चालान..!
अपर मुख्य सचिव ने एटीसी टावर की आठ मंजिल तक सीढ़ियों से पहुंचे और निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने एयरपोर्ट में बन रहे तकनीकी भवन का भी जायजा लिया। वीआईएपीएल के सीईओ (CEO of VIAPL) निकोलस शेलमैन ने उन्हें बताया कि एयरपोर्ट के निर्माण में करीब 7200 मजदूर लगे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए एनएचएआई की ओर से दयानतपुर में बनाए जा रहे इंटरचेंज का भी काम देखा।
एनएचएआई (NHI) के अधिकारियों ने जानकारी दी कि एयरपोर्ट को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) से जोड़ने के लिए बन रही रोड का कार्य भी समय पर पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान उनके साथ यीडा व एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह, वाईआईएपीएल के सीओओ किरण जैन, डीएम मनीष वर्मा, यीडा के एसीईओ श्रुति शर्मा, कपिल सिंह, विपिन जैन, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया आदि अधिकारी मौजूद रहे।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi