12 साल बाद 22 हजार फ्लैट खरीदारों के लिए गुड न्यूज़..अब ये कंपनी बनाएगी फ्लैट

दिल्ली NCR

22 हज़ार फ्लैट खरीदार और 12 साल से लटके प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कोई कंपनी तैयार हो जाए तो इससे बड़ी खुशखबरी भला और क्या हो सकती है।

एनसीएलटी (NCLT) ने जेपी इन्फ्राटेक (Jaypee Infratech) के प्रोजेक्ट्स में फ्लैट बुक कराने वाले करीब 22 हजार होमबायर्स को अच्छी खबर दी है।  मुंबई की कंपनी (Suraksha Asset Reconstruction)   को घर बनाने की जिम्मेदारी दे  दी गई है।  ऐसे में करीब 12 साल बाद जेपी के बायर्स को तीन साल में घर मिलने की उम्मीद है। कंपनी का दावा है कि अगले तीन साल में सभी रुके प्रोजेक्ट्स को पूरा करेगी।  जेपी इन्फ्राटेक में फंसे हजारों बायर्स साल 2016 से कानूनी लड़ाई लड़  रहे थे। उनके लिए ये वाकई किसी सपने के सच होने जैसा है