TV9 नेटवर्क में बड़े बदलाव..इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी

TV

Jyoti Shinde,Editor

बड़ी ख़बर टीवी9 नेटवर्क(Tv9 Network) से आ रही है। जहां कई बड़े बदलाव हुए हैं। नेटवर्क के सीईओ बरुण दास(Barun Das) ने मैनेजमेंट लेवल पर कई बदलाव किए हैं। कई अधिकारियों को प्रमोट करके उनकी जिम्मेदारी बढ़ा दी है।

बड़े बदलाव की बात करने से पहले टीवी9 नेटवर्क(TV9 Network) के सीईओ बरुण दास दास के बारे में बारे में बता दें जिनके Supervision में चैनल लगातार आगे बढ़ रहा है। ये बरुण दास ही हैं जिन्होंने चैनल में उतार-चढ़ाव के बाद भी चैनल को एक सूत्र में बांधे रखना का काम किया जिसका नतीजा भी साफ दिखाई दे रहा है। चैनल पहले से पूरी तरह से बदल चुका है और नए तेवर और कलेवर में नज़र आ रहा है।

नई जिम्मेदारियों के पीछे सीईओ का मक़सद नेटवर्क के सभी चैनलों को आगे ले जाना है साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए नेटवर्क को इसका फ़ायदा भी दिलाना है।

इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी

संतोष नायर– संतोष नायर को टीवी9 नेटवर्क ने प्रमोशन का तोहफा दिया है। संतोष नायर अब Editor बना दिए गए हैं। संतोष नायर पर अब Network Coordination के साथ Network Synergy की भी जिम्मेदारी होगी। संतोष नायर चैनल के टॉप लाफटाइम डायरेक्टर हेमंत शर्मा और नेटवर्क एडिटर दीप उपाध्याय की देखरेख में एमडी को रिपोर्ट करेंगे।

समीर चटर्जी– नेटवर्क में बतौर Executive Editor अपनी जिम्मेदारी निभा रहे समीर चटर्जी अब नए रोल में दिखाई देंगे। समीर चटर्जी के अनुभव को देखते हुए उनकी जिम्मेदारी बढ़ा दी गई है। अब समीर नेटवर्क के सभी चैनलों के Branded Content और Events के इंचार्ज होंगे। समीर चटर्जी को टीवी9 नेटवर्क के चैनल टीवी9 बांग्ला, कन्नड़, तेलुगू, मराठी, गुजराती, अंग्रेजी के Branded Content और Events का प्रभार सौंपा गया है।

कार्तिकेय शर्मा: नेटवर्क के 24X7 Live Streaming digital service की जिम्मेदारी निभाने वाले कार्तिकेय शर्मा को नेटवर्क ने प्रमोट कर दिया है। कार्तिकेय शर्मा को Deputy Managing Editorबनाया गया है

राहुल चौधरी– डिजिटल का इनपुट देख रहे राहुल चौधरी अब टीवी9 कन्नड़ के नए मैनेजिंग एडिटर होंगे। राहुल चौधरी बेंगलुरु में रहकर चैनल का कामकाज देखेंगे।

संजीव मूलचंदानी– Senior Vice President संजीव मूलचंदानी– Ad Sales, Mumbai को नेटवर्क ने उनके बेहतर काम को देखते हुए अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। बतौर ब्रांच हेड संजीव मूलचंदानी पूर्वोत्तर भारत का की कामकाज देखेंगे।

ख़बरीमीडिया की तरफ से संतोष नायर, समीर चटर्जी, कार्तिकेय शर्मा, राहुल चौधरी और संजीव मूलचंदानी को नई और बड़ी जिम्मेदारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

READ: : Tv9 Network-khabrimedia-Media Jobs, Digital Media, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism