Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम मान ने कहा कि पंजाब में बाकी टोल प्लाजा (Toll Plaza) भी जल्द बंद हो जाएंगे। पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने शनिवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एक दर्जन से ज्यादा टोल प्लाजा बंद कर दिए गए हैं, जिससे पंजाबियों (Punjabis) की जेब पर हर दिन 58 लाख 77 हजार रुपये की बचत हो रही है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः संसद में आपकी आवाज बनेंगे गुरमीत सिंह..इन्हें वोट जरूर कीजिए: CM मान
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि 2-4 और टोल प्लाजा बचे हैं, वे भी जल्द ही बंद हो जाएंगे। लोकसभा क्षेत्र बठिंडा से पार्टी प्रत्याशी गुरमीत सिंह खुड्डियां (Gurmeet Singh Khudian) के पक्ष में रोड शो किया।
सीएम मान ने कहा कि इतना मान, सम्मान और प्यार देने के लिए आप सभी का धन्यवाद। ऐसा लगता है कि बठिंडा की जनता ने आखिरकार बादल परिवार को हरा दिया है। आप बड़ी तेजी से रोड शो (Road Show) में पहुंचे। आपका हर कदम मेरे माथे पर था। इंकलाब जिंदाबाद।
ये भी पढ़ेः Punjab के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हाथों में: CM मान
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि मैंने नहर अधिकारियों और किसानों (Farmers) को फोन किया। किसानों का कहना है कि वे अप्रैल के पहले सप्ताह में नरमे लगाते हैं। मेरे पास उन्हें हराने का कोई मौका नहीं है। यह सब आप लोगों के साथ हो रहा है। जब आप मेरा समर्थन करते हैं तो मेरी थकान दूर हो जाती है। मैं ईमानदार हूं क्योंकि आप मेरे साथ हैं। रुपये मेरे लिए छोटे हैं, लोग बड़े हैं।