बिल गेट्स ने लिया PM मोदी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू..PM ने सामने रखी दिल की बात

TOP स्टोरी Trending

PM Modi Bill Gates Interview: माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का इंटरव्यू (Interview) लिया है। इस इंटरव्यू में साइंस, टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, क्लाइमेट चेंज समेत कई मुद्दों पर विशेष बातचीत हुई है। इंटरव्यू की शुरुआत में पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा- बिल आपका स्वागत है मुझे खुशी हुई, वैसे इस बार हमें मिलने में शायद बहुत गैप हो गया। G20 के पहले आपसे काफी बातें हुई थीं। आपने देखा होगा कि G20 एक प्रकार से काफी दाएं-बाएं, दाएं-बाएं चल रहा था। अब पूरी तरह से उसका जन्म हुआ है, उसको मेन स्ट्रीम पर ला पाए हैं और शायद आप अनुभव भी कर रहे होंगे।

ये भी पढ़ेंः 3000 करोड़ की ED द्वारा ज़ब्त संपत्ति ग़रीबों को लौटाएँगे PM मोदी..जल्द बनेगा नया क़ानून

Pic Social Media

पढ़िए पूरी बातचीत

बिल गेट्स (Bill Gates) ने पीएम से सवाल किया कि G20 अब ज्यादा इन्क्लूसिव हो गया है। इसलिए इसे देखना शानदार है कि भारत ने वास्तव में डिजिटल इनोवेशन जैसी चीजों को बढ़ावा दिया जा रहा है। G20 वास्तव में एक मैकेनिज्म हो सकता है, जो संबंधों में सुधार लाने में असरदार साबित हो सकता है। आप जानते हैं कि हमारा फाउंडेशन भारत में पॉजिटिव रिजल्ट से उत्साहित है। हम साथ मिलकर इसे अन्य देशों में भी लेकर जाएंगे।

पीएम मोदी ने इस सवाल के जवाब में बोले कि आपकी बात सही है, ‘जब मैं इंडोनेशिया (Indonesia) में में G-20 समिट में गया था तब दुनिया के सभी देशों की उत्सुकता थी कि आप ने डिजिटल रिवॉल्यूशन कैसे लाया। तब मैं उनको समझाता था कि मैंने इस टेक्नोलॉजी को लोकतांत्रिक बना दिया है।
इस पर किसी का एकाधिकार नहीं है। यह देशवासियों का होगा, जनता के द्वारा होगा और जनता में उभरती हुई प्रतिभा इसमें वैल्यू एड करेगी। जिससे आम लोगों का भी टेक्नोलॉजी पर भरोसा होगा। जैसे 10 डॉक्टर होते हैं, सब MBBS। लेकिन एक डॉक्टर के पास ज्यादा लोग जाते हैं। यह बताता है कि उस डॉक्टर में लोगों का दूसरों की तुलना में ज्यादा भरोसा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः CM योगी ने UP में संभाली चुनाव की कमान..5 दिनों करेंगे 15 प्रबुद्ध सम्मेलन

Pic Social Media

बिल गेट्स ने अगला सवाल किया कि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत की थीम यह है कि यह सभी के लिए होनी चाहिए?

इस जवाब में पीएम मोदी ने बताया कि महिलाएं तेजी से चीजों को ए़डॉप्ट कर लेती हैं। मैने उनके लिए टेक्नोलॉजी ने उनके अनुकूल चीजें जोड़ना चाह रहा था। मैने एक कार्यक्रम लिया है ‘नमो ड्रोन दीदी और तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी। मैं साइकोलॉजिकल बदलाव लाना चाह रहा हूं।

बिल गेट्स- भारत ना केवल टेक्नोलॉजी को अपना रहा है, बल्कि इसको अब लीड भी करने लगा है…ऐसी कौन-सी चीजें हैं, जिनके बारे में आप उत्साहित हैं?

इसके जवाब में पीएम मोदी बोले, स्वास्थ्य, कृषि और शिक्षा के क्षेत्र में मैंने 2 लाख अयुष्मान आरोग्य मंदिर गांवों में बनाएं। मैं स्वास्थ्य केंद्रों को मॉडर्न टेक्नोलॉजी से बड़े अस्पतालों के साथ जोड़ रहा हूं। पहले शुरूआत में उन्हें लगता था कि डॉक्टर तो सामने है, नहीं मुझे देखे बिना कैसे बताता है?
लेकिन बाद में उन्हें समझ आया कि टेक्नोलॉजी की सहायता से सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठा डॉक्टर भी उन्हें सही इलाज कर पा रहा है। लोगों का विश्वास बढ़ता जा रहा है। जितना बड़े अस्पताल में इलाज होता है उतना ही छोटे आरोग्य मंदिर में भी हो रहा है।
सबकुछ यह डिजिटल प्लेटफॉर्म का ही कमाल है। मैं बच्चों तक बेस्ट एजुकेशन पहुंचाना चाह रहा हूं। टीचर्स की जो कमियां हैं, मैं उसे टेक्नोलॉजी से खत्म करना चाहता हूं। दूसरा, बच्चों का इंटरेस्ट विजुअल्स में और स्टोरी-टेलिंग में है। इसलिए मैं उस तरह के कंटेंट बनाने की दिशा में भी काम कर रहा हूं। मैं हमारे यहां एग्रीकल्चर सेक्टर में भी मैं बहुत बड़ा बदलाव आने वाला है और लोगों की मानसिकता बदलना चाहता हूं।

इंटरव्यू के दौरान बिल गेट्स पीएम से कहते हैं कि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत की थीम यह है कि यह सभी के लिए होनी चाहिए। इस पर पीएम ने कहा कि गांव में महिला मतलब- भैंस चराना, गाय चराना, दूध निकालना। लेकिन अब ऐसा बिलकुल नहीं है। मैंने उनके हाथ में टेक्नोलॉजी (ड्रोन) दिया है। इन दिनों जब ड्रोन दीदी से बातें करता हूं, वो काफी खुश होती हैं। वे कहती हैं कि हमको साइकिल चलाना नहीं आता था, आज हम पायलट बन गए हैं, और ड्रोन उड़ा रहे हैं।

पीएम ने कहा मेरी जैकेट रिसाइकल मटेरियल से बनी है

बिल ने मोदी से सवाल किया कि भारत का इतिहास ही पर्यावरण के अनुकूल रहा है, इसे मौजूदा समय के साथ कैसे जोड़ा जा सकता है।
इस सवाल के उत्तर में पीएम ने अपनी जैकेट दिखाते हुए बोले, यह रिसाइकल मटेरियल से बनी है। पीएम मोदी ने कहा कि हमने प्रगति के पैरामीटर क्लाइमेट फ्रेंडली बनाए थे, आज हमारे प्रगति के सारे पैरामीटर एंटी-क्लाइमेट हैं।’

कोरोनाकाल के दौरान वैक्सीन बनाने और उसे पूरे देश-दुनिया में पहुंचाने के सवाल पर पीएम ने बताया कि आप लोगों को एजुकेट करिए और उन्हें साथ लेकर चलिए। यह वायरस Vs गवर्नेंट नहीं है, बल्कि लाइफ Vs वायरस की लड़ाई है।

जानिए कौन हैं बिल गेट्स

आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स दुनिया के 7वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। फोर्ब्स के अनुसार इनकी नेटवर्थ 131.3 बिलियन डॉलर लगभग 10.94 लाख करोड़ रुपए है। बिल गेट्स ने 1975 में माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी। कंपनी में वे 2000 तक CEO के पद पर रहे थे।