Noida गाड़ी लेकर निकलने वाले ख़बर ज़रूर पढ़ लें

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Nodia News: अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में अपने गाड़ी लेकर निकलते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि गौतमबुद्धनगर में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर सहायक पुलिस आयुक्त नोएडा प्रथम रजनीश वर्मा और एसीपी यातायात (ACP Traffic) राजीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में थाना सेक्टर-126 पुलिस व यातायात पुलिस (Traffic police) द्वारा अमेटी यूनिवर्सिटी के पास के इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में एक गलती पर कट रहे हज़ारों चालान, DL पर भी संकट

Pic Social media

30 गाड़ियों की ब्लैक फिल्म उतरवाया

चेकिंग के दौरान वाहनों पर ब्लैक फिल्म, रॉन्ग साइड आने वाले व सड़क पर अवैध रूप से खड़े किए गए वाहनों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 गाड़ियों को सीज कर दिया है। इसके साथ ही 20 गाड़ियों को टो करते हुए उन्हे गंतव्य को ले जाया गया। वहीं, 30 गाड़ियों की ब्लैक फिल्म उतरवाया गया और उनका चालान कर दिया गया। अभियान के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले लगभग 250 वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्रवाई की गयी।