दर्दनाक ख़बर..ग्रेटर नोएडा के स्कूल में बच्चे की मौत

दिल्ली NCR

बड़ी और दुखद ख़बर ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3(ecotech) से सामने आ रही है। जहां जलपुरा के हायर सेकेंडरी स्कूल में आठवीं के छात्र(8 class student) की खेलते समय अटैक पड़ने से मौत हो गई(child died). अचानक गस्त पड़ने के बाद काफी देर तक बच्चें को होश नहीं आया. जिसके बाद स्कूल में हडकंप मच गया. अनन-फनन में शिक्षक ने छात्र को पास के एक निजी अस्पताल में ले गए. वहां पर डाक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक, मौत की वजह कार्डियक अटैक(cardiac attack) है। घटना सोमवार की है।

खेलते समय बेहोश होकर गिरा बच्चा

एसीपी सेंट्रल नोएडा सुमित शुक्ला के मुताबिक छात्र रोहित सिंह(15) जलपुरा गांव में ही रहता है. वह सोमवार को खेलते समय गिरकर बेहोश हो गया. उसके बाद शिक्षकों ने कुछ देर हाथ-पैर दबाए और पानी पिलाया, लेकिन काफी देर तक होश नहीं आया. जिसके बाद बच्चे को पास के अस्पताल में ले जाया गया. जहां छात्र को मृत घोषित कर दिया गया.

अस्पताल में हो गई मौत

पुलिस ने बताया कि घटना के तुंरत बाद परिजनों को सूचित कर दिया गया था. वहीं, स्कूल की प्रिंसिपल नूतन सक्सेना ने बताया कि स्कूल की छुट्टी के बाद गेट से कुछ दूरी पर छात्र गस्त खाकर अचानक गिर गया. उन्होंने तुरंत छात्र के पिता भालू सिंह को सूचना देते हुए उसको ओआरएस घोल पिलाया. उनकी मां शारदा व अन्य स्वजन भी पहुंच गए थे और उसके पिता चंडीगढ़ गए हुए थे.

उसके बाद अस्पताल ले गए. वहां पर डाक्टरों के छात्र को मृत घोषित करने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. छात्र के साथ आठवीं कक्षा में ही उसका भाई और सातवीं कक्षा में बहन भी इसी स्कूल में पढ़ती है.

(साभार-गलीन्यूज़)

READ: Noida-greater noida school-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,