T20 World Cup 2024: 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 विश्व कप खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) को ऐसी टीम से हार का सामना करना पड़ा है जो आईसीसी (ICC) की टी20 रैंकिंग के अभी 11वें स्थान पर है। इस हार ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप (World Cup) की तैयारियों की पोल खोल दी है।
ये भी पढ़ेः T20 विश्वकप के बाद कौन होगा टीम इंडिया का नया कोच, जय शाह ने दिया जवाब
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
दरअसल पाकिस्तान (Pakistan) की टीम आयरलैंड के दौरे पर 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने पहुंची है, जिसमें इस सीरीज के पहले मुकाबले में उसे मेजबान टीम के खिलाफ 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे आयरलैंड की टीम ने 19.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर इतिहास रच दिया। आयरलैंड ने इससे पहले पाकिस्तान को 2007 वर्ल्ड कप में मात दी थी।
पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर में मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) रन आउट हो गए। बाबर आमज तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे। पावरप्ले में पाकिस्तान की टीम 38 रन ही बना सकी। इसमें बाबर का योगदान 19 गेंदों पर 15 रन का था। पाकिस्तान के कप्तान ने 39 गेंदों पर अपना 35वां अर्धशतक लगाया। सईम अयूब के दूसरे विकेट के लिए बाबर ने 85 रनों की साझेदारी बनाई। अयूब ने 29 गेंदों पर 45 रनों का योगदान दिया। वह 15वें ओवर में 43 गेंद पर 57 रन बनाकर आउट हुए।
आयरलैंड (Ireland) की शुरुआत भी खराब रही। पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) 8 और फिर टकर 4 रन बनाकर आउट हो गए। 27 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद एंड्रयू बलबिरनी और हैरी टेकर ने पारी को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी हुई। 27 गेंद पर 36 रन बनाकर टेकर इमाद वसीम का शिकार बने। बलबिरनी ने अर्धशतक लगाकर एक छोर संभाले रखा। डॉकरेल ने 12 गेंदों पर 24 रनों का योगदान दिया। 19वें ओवर में बलबिरनी 55 गेंद पर 77 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।
ये भी पढ़ेः अंपायर से बहस करना सैमसन को पड़ा भारी, BCCI ने लगाया भारी जुर्माना
आखिरी ओवर में आयरलैंड (Ireland) को 11 रन चाहिए थे। पहले ही गेंद पर अब्बास अफरीदी के खिलाफ कर्टिस कैम्पर ने चौका मारा। तीसरे गेंद पर दो रन और चौथे गेंद पर चौका मारकर उन्होंने मैच बराबर कर दिया। 5वीं गेंद पर लेग बाई के रन ने आयरलैंड को ऐतिहासिक जीत दिला दी।