Ayodhya: राममंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होंगे ये सितारे..देखिए लिस्ट

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश

Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण कार्य जारों पर चल रहा है। साल 2024 के जनवरी में रामलला (Ramlala) मंदिर में विराजमान होंगे। इसी को लेकर राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के साथ साथ रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम की भी तैयारी शुरु हो गई है। आपको बता दें कि साल 2024 के 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा (Prana Pratishta) होना है। इस समारोह में देश-दुन‍िया से करीब 7 हजार वीवीआईपी, व‍िश‍िष्‍ट और व‍िदेशी प्रत‍िन‍िध‍ियों को निमंत्रण भेजा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पहले ही आमंत्रित किया जा चुका है।
ये भी पढ़ेंः Ayodhaya Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्ड भिजवाना शुरू

Pic Abp News

ये भी पढ़ेंः UP के इस जिले में बनेगा नया रिंग रोड..4 गुना कीमत पर ज़मीन खरीदेगी सरकार
राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) ने समारोह में शाम‍िल होने के ल‍िए क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, पूर्व कप्‍तान विराट कोहली, बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ ही अरबपति उद्योगपति‍यों मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी समेत 3,000 वीवीआईपी लोगों को व‍िशेष तौर पर निमंत्रण भेजा गया है।

न्‍यूज एजेंसी के अनुसार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस समारोह में मशहूर टीवी सीरियल रामायण के उन कलाकारों को भी आमंत्र‍ित क‍िया गया है, ज‍िन्‍होंने भगवान श्रीराम और माता सीता की भूम‍िका न‍िभाई थी। भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल और माता सीता का अभ‍िनय करने वाली कलाकार दीपिका चिखलिया भी समारोह का हिस्सा बनेंगी। ट्रस्ट की ओर से अभिषेक के लिए 3,000 वीवीआईपी समेत 7,000 लोगों को निमंत्रण भेजा है।

कारसेवकों के पर‍िवारों को भी भेजा जाएगा निमंत्रण

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए उन कारसेवकों के पर‍िवारों को भी आमंत्र‍ित क‍िया जा रहा है जोक‍ि अयोध्या में पुलिस गोलीबारी से मारे गए थे। वीवीआईपी की ल‍िस्‍ट में राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत, योग गुरु रामदेव भी शामिल हैं। ट्रस्ट ने देश भर से 4,000 संतों को भी आमंत्रित किया है।

50 देशों के प्रतिनिधि ले सकते हैं हिस्सा

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 50 देशों से एक-एक प्रतिनिधि को आमंत्रित करने का भी प्रयास किया जाएगा। वहीं, 1992 में राम मंदिर आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले 50 कार सेवकों के परिवार के सदस्यों को भी आमंत्रित जा रहा है। इसके अलावा, देश के न्यायाधीशों, वैज्ञानिकों, लेखकों और कवियों को भी आमंत्रण पत्र भेजा गया है।

इस क्षेत्र के व‍िश‍िष्‍ट लोगों को भी आमंत्रित क‍िया

महासचिव चंपत राय ने बताया कि संतों, पुजारियों, शंकराचार्यों, धार्मिक नेताओं, पूर्व नौकरशाहों, सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों, वकीलों, संगीतकारों और पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है।

ऐसे मिलेगी एंट्री

विश्व हिन्दू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा क‍ि वीवीआईपी को बार कोड पास के जरिए एंट्री दी जाएगी। आमंत्रित 7000 लोगों में से करीब 4,000 लोग देश के धार्मिक नेता होंगे। समारोह से पहले आमंत्रित लोगों को एक लिंक भी दिया जाएगा, ज‍िसके बाद वे उससे रज‍िस्‍टर्ड हो जाएंगे और बार कोड क्र‍िएट हो जाएगा। यह उनके एंट्री पास के रूप में काम करेगा।

5 साल के बालक रूम में रामलला होंगे विराजमान

ट्रस्ट के सचिव चंपत राय (Champat Rai) ने जानकारी दी कि राम मंदिर में रामलला 5 साल के बालक के रूप में विराजमान होंगे। इसके लिए दो चट्टानों से 3 मूर्तियों बनाई जा रही है, जिनमें से एक चट्टान कर्नाटक से दूसरी राजस्थान से लाई गई है। इन मूर्तियों का न‍िर्माण कार्य 90 फीसदी तक पूरा क‍िया जा चुका है और उनको अंतिम रूप देने का काम क‍िया जा रहा है। राय ने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा के लिए सबसे आकर्षक मूर्ति का चयन किया जाएगा।

Read Ram Mandir Trust-Prime Minister Narendra Modikhabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi