Auraiya

Auraiya: जब पेड़ से अचानक होने लगी पैसों की बारिश, 500 के नोट लूटने दौड़े लोग

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

Auraiya: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में मंगलवार को एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली।

Auraiya: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में मंगलवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जब बिधूना तहसील (Bidhuna Tehsil) में एक पेड़ से अचानक 500-500 रुपये के नोटों की बारिश होने लगी। इस अनोखे नजारे को देखकर लोग दंग रह गए और नोट बटोरने के लिए दौड़ पड़े। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Video Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग पेड़ से गिरते नोटों को लूटते नजर आ रहे हैं। देखिए पूरा वीडियो…

बंदर ने की नोटों की बारिश

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना तब हुई जब एक बंदर ने बिधूना तहसील में एक प्राइवेट टीचर के 80 हजार रुपये से भरे थैले से नोटों की गड्डी निकालकर पेड़ पर चढ़ गया। बंदर ने नोटों को एक-एक करके नीचे फेंकना शुरू कर दिया, जिससे तहसील परिसर में नोटों की बारिश होने लगी। इस अप्रत्याशित दृश्य को देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और तुरंत नोट बटोरने में जुट गए।

ये भी पढ़ेंः New Rule: 1 सितंबर से पोस्ट ऑफिस समेत कई नियम बदलेंगे, आपकी जेब पर कितना असर होगा ये पढ़िए

टीचर के रुपये हुए लुट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डोंडापुर गांव (Dondapur Village) के निवासी टीचर रोहिताश चंद्र मंगलवार को जमीन का बैनामा कराने के लिए बिधूना तहसील पहुंचे थे। उन्होंने 80 हजार रुपये अपने साथ एक झोले में रखे थे, जिसे उनकी बाइक की कपड़े वाली डिग्गी में रखा गया था। कागजी कार्यवाही के दौरान एक बंदर ने उनकी बाइक की डिग्गी खोली और नोटों की गड्डी लेकर पेड़ पर चढ़ गया। वकीलों ने बंदर को भगाने की कोशिश की, लेकिन वह नोटों को नीचे फेंकने लगा।

Pic Social Media

भगदड़ जैसी स्थिति बनी

पेड़ से 500-500 रुपये के नोट गिरते देख तहसील में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। लोग नोटों को लूटने के लिए दौड़ पड़े, जिससे वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। टीचर को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने लोगों से रुपये लौटाने की अपील की। लोगों ने उनकी अपील पर नोट इकट्ठा करके लौटाए, लेकिन रोहिताश को केवल 52 हजार रुपये ही वापस मिले। बाकी 28 हजार रुपये या तो फट गए या लोगों द्वारा लूट लिए गए।

ये भी पढ़ेंः Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के डोडा में बादल फटा, बड़ी तबाही

वीडियो हुआ वायरल

इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पेड़ से नोट गिरते और लोग उन्हें बटोरते नजर आ रहे हैं। इस अजब-गजब घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को चौंकाया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है।