सावधान! क्रिसमस पर उत्तराखंड-हिमाचल जाने वाले ख़बर ज़रूर पढ़ लें

TOP स्टोरी Trending

Traffic Jam In Manali: वीकेंड और क्रिसमम (Christmas) के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में छुट्टियां मनाने के लिए रुख कर रहे हैं। अगर आप भी क्रिसमस के मौके पर हिमाचल जाने का सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। इस समय वीकेंड (Weekend) और क्रिसमस के चलते मनाली में पर्यटकों की भारी भीड़ है।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR में क्रिसमस, न्यू ईयर मनाने वाले खबर जरूर पढ़ लें

Pic Social Media

भीड़ बढ़ने की वजह से मनाली में कई जगहों पर भारी जाम देखने को भी मिल रहा है। शनिवार की शाम लोगों को कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ा। सड़क पर जगह-जगह जाम लग हुआ है और गाड़ियां रोड पर रेंगती हुई नजर आई।
दरअसल, वीकेंड के मौके पर पर्यटकों की भारी भीड़ हिमाचल प्रदेश में देखने को मिल रही है। हिमाचल के प्रमुख पर्यटन स्थल कुल्लू, मनाली (Manali) और शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़ लगी हुई है। शनिवार, रविवार और सोमवार के दिन क्रिसमस की छुट्टी के चलते पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने से पर्यटन कारोबारी खासे उत्साहित हैं।

सोलंगनाला से पलचान तक जाम ही जाम

हिमाचल के जिला कुल्लू (Kullu) को लाहौल स्पीति के साथ जोड़ने वाली अटल टनल के दोनों ओर बर्फबारी हुई है। इसे देखने के लिए पर्यटक खूब पहुंच रहे हैं। अचानक पर्यटकों की भीड़ बढ़ जाने की वजह से मनाली के सोलंगनाला से लेकर पलचान तक महाजाम जैसी स्थिति पैदा हो गई। अटल टनल के पास हुई बर्फबारी के बाद जिला प्रशासन ने एहतियातन गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी, लेकिन बर्फबारी देखने पहुंचे पर्यटक वापसी के दौरान लंबे जाम में फंस गए।

ग्राउंड जीरो पर ड्यूटी दे रहे पुलिस जवान

मनाली के डीएसपी के.डी.शर्मा ने जानकारी दी कि बर्फबारी के चलते एहतियात के तौर पर गाड़ियों को बर्फबारी वाले इलाकों में न जाने की सलाह दी गई है। जाम की स्थिति को देखते हुए पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पर्यटकों से भी मौसम की स्थिति को देखते हुए ही यात्रा करने को कहा गया है। पुलिस के जवान पूरी कर्मठता के साथ ग्राउंड जीरो पर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। मनाली की तरह ही शिमला शहर की सड़कों पर भी गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है।