At what time will the India-Pakistan high voltage match be played in Asia Cup

Asia Cup: भारत-पाक मैच से पहले पाकिस्तान को किसने दी ‘दोहरी चेतावनी’ ?

TOP स्टोरी एशिया कप 2025 खेल
Spread the love

Asia Cup 14 सितंबर, एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है जिसका क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से कर रहे हैं। यह महामुकाबला भारतीय समय के मुताबिक दुबई में रात 8:00 बजे से खेला जाएगा. इसी बाच पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा को UAE के कप्तान ने अलर्ट रहने के लिए बोल दिया है। उन्होंने ऐसा क्यों कहा है विस्तार से देखने के लिए ये वीडियो जरूर देखें।

सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में रविवार (14 सितंबर) को पाकिस्तान से टकराएगी. यूएई के खिलाफ 9 विकेट से जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं और टीम इंडिया पाकिस्तान को हराकर लगातार दूसरी जीत की तरफ देख रही है। एशिया कप में भारत की स्थिति मजबूत नजर आ रही है। टीम इंडिया ने जिस तरह से यूएई को अपने पहले मैच में हराया, उससे साफ है कि भारतीय टीम आने वाले मुकाबलों मे इसी टैम्पलेट के साथ खेलने वाली है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले मैच में बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन किया. भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में अभी तक 19 बार टकराई हैं जहां भारतीय टीम ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि पाकिस्तान को 6 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है. तीन मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल सका है.

मैच से पहले किसने दी दोहरी चेतावनी

सबसे पहले बात करते हैं सूर्यकुमार की. यूएई के खिलाफ मिली जीत के बाद जब उनसे पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जोशिले अंदाज में जवाब दिया. सूर्या ने कहा ‘हम उत्साहित हैं, हर खिलाड़ी अपना बेस्ट देने को बेताब है, और हम उस महामुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं.’ ये बयान न सिर्फ भारतीय टीम के आत्मविश्वास को दिखाता है, बल्कि पाकिस्तान के लिए भी सीधी चुनौती है.

UAE कप्तान ने भी पाकिस्तान को किया सावधान

टीम इंडिया से बड़ी हार झेलने वाले UAE कप्तान मुहम्मद वसीम ने टीम इंडिया की ताकत को स्वीकार करते हुए कहा ‘हम दावा कर सकते हैं कि भारत की टीम शानदार है. उनकी गेंदबाजी बेहतरीन है, वो हर बल्लेबाज के लिए अलग प्लान बनाते हैं और उसे मैदान पर सही तरीके से लागू भी करते हैं, यही वजह है कि वो नंबर-1 टीम हैं.’ UAE कप्तान ने अपने इस बयान से पाकिस्तान को आगाह कर दिया कि भारत से भिड़ना आसान नहीं होगा. अब सभी को नजर 14 सितंबर को है.

भारत ने पाकिस्तान को 56% मैच हराए

1984 में पहली बार एशिया कप खेला गया, तब भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने ही हिस्सा लिया। भारत ने शारजाह में पाकिस्तान को 54 रन से हराया और फिर राउंड रॉबिन फॉर्मेट जीतकर खिताब भी उठा लिया। तब श्रीलंका रनर-अप और पाकिस्तान तीसरे नंबर पर रही थी। 1984 से दोनों टीमों के बीच वनडे और टी-20 एशिया कप में 18 मैच खेले गए। 56% यानी 10 में भारत को जीत मिली, वहीं 6 मुकाबले पाकिस्तान के नाम रहे। 1997 और 2023 में दोनों टीमों के बीच 1-1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा था।

पाकिस्तान की ताकत और रणनीति

पाकिस्तान की टीम, सलमान अली आगा की कप्तानी में, इस टूर्नामेंट में एक मजबूत इकाई के रूप में उतर रही है। हालांकि, हाल के टी20 प्रदर्शन में उनकी जीत का प्रतिशत केवल 46% रहा है, जिसमें 24 में से 11 मैच हारे हैं। यही वजह है कि देश-दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस मैच पर टिकी है।