Aryan Khan: शाहरुख़ खान ने बेटे अपनी डेब्यू वेब सीरीज The Ba***ds Of Bollywood के साथ एंट्री करने जा रहे हैं।
Aryan Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की डेब्यू वेब सीरीज ‘The Ba***ds Of Bollywood’ का प्रीव्यू वीडियो हाल ही में रिलीज हुआ है। यह सीरीज लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है और इसे लेकर दर्शकों में उत्साह चरम पर है। नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने वाली इस सीरीज में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नजर आएंगे, जिसका अंदाजा प्रीव्यू वीडियो (Preview Video) से लगाया जा सकता है। सीरीज में रोमांस, एक्शन और सस्पेंस का तड़का देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को एक अनोखा अनुभव देने का वादा करता है।
बॉलीवुड के पर्दे के पीछे की कहानी
प्रीव्यू वीडियो की शुरुआत अभिनेता लक्ष्य से होती है, जो इस सीरीज में हीरो का किरदार निभा रहे हैं। वीडियो से साफ है कि The Ba***ds Of Bollywood बॉलीवुड इंडस्ट्री के पर्दे के पीछे की दुनिया को उजागर करेगी। यह सीरीज एक महत्वाकांक्षी आउटसाइडर और उसके दोस्तों की कहानी है, जो बॉलीवुड की चमक-दमक और चुनौतियों से भरी दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश करते हैं। सीरीज में हास्य, ड्रामा और उच्च जोखिम वाले दांव का मिश्रण देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः HDFC Bank: HDFC बैंक के ग्राहक ध्यान दें, 7 घंटे बंद रहेगी बैंक की सर्विस
The Ba***ds Of Bollywood में कई बड़े सितारे शामिल हैं। बॉबी देओल, लक्ष्य, साहेर बंबा, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुआल, अन्या सिंह, विजयंत कोहली, रजत बेदी और गौतमी कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा, सलमान खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, आमिर खान, आलिया भट्ट, करण जौहर और एसएस राजामौली जैसे दिग्गज सितारे कैमियो रोल में दिखाई देंगे, जो सीरीज को और आकर्षक बनाते हैं। इन सितारों की मौजूदगी दर्शकों के लिए एक खास आकर्षण होगी।

आर्यन खान का डायरेक्टोरियल डेब्यू
आर्यन खान (Aryan Khan) ने इस सीरीज को न केवल डायरेक्ट किया है, बल्कि बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान के साथ मिलकर इसे को-क्रिएट और लिखा भी है। प्रीव्यू वीडियो में आर्यन की अनूठी कहानी कहने की शैली और बॉलीवुड के प्रति उनके नजरिए की झलक मिलती है। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपने बेटे की रचनात्मकता की तारीफ करते हुए कहा, ‘यह एक ऐसी कहानी है जो तेज, आत्म-जागरूक और बेबाक है। मुझे विश्वास है कि नेटफ्लिक्स के दर्शक इसके दिल और शैली दोनों से जुड़ेंगे।’
ये भी पढ़ेंः AI: AI करवा रहा है मरे हुए रिश्तेदारों से बात, यकीन ना हो तो खबर पढ़ लीजिए
नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
वहीं प्रीव्यू वीडियो में The Ba***ds Of Bollywood की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह सीरीज 18 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है। नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस सीरीज के निर्माता गौरी खान हैं, और इसे आर्यन खान ने बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान के साथ मिलकर लिखा और निर्देशित किया है। दर्शक इस सीरीज के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

