Noida-Greater नोएडा में यहां बनेगा 4 लेन..मिलेगी जाम से मुक्ति

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि यूपी के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए लगातार प्रयास चल रहा है। नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर नोएडा अथॉरिटी जल्द ही एक और अंडरपास (Underpass) बनाने जा रही है। यह अंडरपास झट्टा गांव (Jhatta Village) के सामने बनना है। लगभग 92 करोड़ रुपये इसको बनाने में खर्च होंगे। इस अंडरपास की लंबाई करीब 800 मीटर होगी। यह अंडरपास 4 लेन का होगा।
ये भी पढ़ेंः Noida News: Jaypee के फ्लैट खरीदार बिल्डर की जगह हनुमान की शरण में क्यों गए?

Pic Social Media

अंडरपास के एक तरफ सेक्टर-145, 146 और दूसरी तरफ सेक्टर-155, 159 सेक्टर हैं। इन सेक्टरों के साथ ही कई गांव भी हैं। यह अंडरपास 6 सेक्टर और 7 गांव की राह आसान करेगा। जनवरी में अथॉरिटी के सीईओ डॉक्टर लोकेश एम ने एक्सप्रेसवे का निरीक्षण कर झट्टा अंडरपास के प्रॉजेक्ट को मंजूरी दी थी।

जाम की समस्या से परेशान हैं लोग

अभी यहां पर एक छोटा अंडरपास बना है। लेकिन वाहनों की संख्या ज्यादा होने के लिए अक्सर यहां जाम की समस्या रहती है। एक्सप्रेसवे पर झट्टा, नलगढ़ा (Nalgarh), कामबख्शपुर, बादौली, डेरी पंडित, मोमनाथल, गढ़ी समस्तीपुर आदि गांव हैं। दूसरी तरफ मेट्रो रूट भी है और पास में ही सेक्टर-145 मेट्रा स्टेशन है। ऐसे में अंडरपास बनने से एक बड़ी आबादी को अच्छी और जाम फ्री कनेक्टिविटी मिल सकेगी। लगभग 23 किलोमीटर का यह एक्सप्रेसवे जब बना था, तब दूसरी तरफ सिर्फ गांव ही गांव थे। उस हिसाब से गांव की पैदल आबादी और पशुओं के निकलने के लिए एक्सप्रेसवे पर एडवंट, कोंडली, झट्टा, बकतौरपुर और शाहपुर के पास छोटे अंडरपास का निर्माण हुआ था।

नोएडा में इनको कैटल अंडरपास (Cattle Underpass) भी कहते हैं। इसके बाद हाजीपुर और पंचशील अंडरपास इसी योजना में बने जो थोड़ा बड़े हैं जिनसे चार पहिया वाहन आ जा पाते हैं, लेकिन अब सेक्टर और गांव की आबादी और ट्रैफिक के हिसाब से यह भी छोटे पड़ गए हैं।

पहले भी बनी योजना

नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने पहले से बने अंडरपास के चौड़ीकरण की तैयारी की थी, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। फिर 4 अंडरपास बनाने की योजना 2019 में तैयार हुई थी। इनमें कोंडली, एडवंट और सेक्टर-96 अंडरपास बनकर तैयार हुए हैं। झट्टा के अलावा सुल्तानपुर गांव के सामने भी एक अंडरपास बनवाने की तैयारी अथॉरिटी में चल रही है।