‘भारत24’ से एंकर कविता सिंह का मोहभंग!

TV

15 अगस्त को लॉन्च हुए जगदीश चंद्रा के चैनल भारत24(Bharat24) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। वजह है एंकर्स का इस्तीफा। खबर है कि नैना यादव के बाद चैनल की एडिटर/सीनियर एंकर की जिम्मेदारी निभा रहीं कविता सिंह(KAVITA SINGH) ने भी चैनल को गुडबाय बोल दिया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। क्योंकि कविता पिछले कई दिनों से दफ्तर नहीं आ रही हैं। जिससे अंदरखाने में उनके इस्तीफे की खबर तेज हो गई है।

हिंदी न्यूज़ चैनल की तेज तर्रार एंकर कविता सिंह इसके पहले अर्नब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक भारत में बतौर सीनियर न्यूज़ एडिटर और सीनियर एंकर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं। कविता ‘रिपब्लिक भारत‘ (Republic Bharat) की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रह चुकी हैं।

स्टूडियो के साथ-साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग में अपना दबदबा रखने वाली कविता सिंह ‘न्यूज24’ (News24) की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रह चुकी हैं।

कविता सिंह ‘इंडिया टीवी‘ (India TV),  ‘जी न्यूज’ (Zee News),  ‘न्यूज नेशन‘ (News Nation) और ‘सहारा समय‘ (Sahara Samay) में भी अहम पदों पर काम कर चुकी हैं। डिबेट, स्पॉट एंकरिंग और रिपोर्टिंग उनकी खास पहचान है।

खबरीमीडिया की तरफ से कविता सिंह को उनकी नई पारी के लिए अग्रिम  शुभकामनाएं।

READ :  Anchor Kavita Singh, Khabrimedia,Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist,Journalism,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *