Ambedkar Jayanti: आज सड़कों पर मिलेगा लंबा जाम, बचने के लिए पढ़िए ट्रैफिक एडवाइजरी
Ambedkar Jayanti: अगर आप भी आज घर से बाहर कहीं जाने का सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि आज 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) देशभर में मनाई जा रही है। अंबेडकर जयंती को लेकर कई जगहों पर कार्यक्रम हैं। जिससे ट्रैफिक प्रभावित होगा। इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने एडवाइजरी जारी की है। आपको बता दें कि आज का दिन संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) की स्मृति का दिन है, भारत के लोकतंत्र और समानता के विचार का उत्सव भी है। इस दिन को समानता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। अंबेडकर जयंती के मौके पर आज नोएडा (Noida) के दलित प्रेरणा स्थल (Dalit Prerana Sthal) में अधिक संख्या में लोग आएंगे जिसकी वजह से जाम लग सकता है। जाम लगते ही ट्रैफिक पुलिस डायवर्जन व्यवस्था लागू किया गया है।
ये भी पढे़ंः Noida: नोएडा की इस सोसायटी में पानी में बदबू और कीड़े..रेजिडेंट्स ने बिल्डर को घेरा

आज नोएडा के इन रास्तों से बचें
नोएडा में गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर कार्यक्रम के चलते कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है।
डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि दलित प्रेरणा स्थल के सामने वाहनों का दबाव बढ़ते ही ग्रेटर नोएडा परी चौक से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-94 चरखा गोलचक्कर से दिल्ली के कालिंदी कुंज में प्रवेश कराया जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी और चिल्ला जाने वाले वाहन वैकल्पिक मार्ग के तौर पर सेक्टर 37 लूप और बॉटनिकल गार्डन बस स्टैंड से होकर भेजा जा सकता है।
जीआईपी/सेक्टर 18 अंडरपास से दलित प्रेरणा स्थल की तरफ जाने वाले वाहन को फिल्म सिटी फ्लाईओवर के नीचे यू-टर्न लेकर सेक्टर 18, अट्टा चौक और रजनीगंधा चौक से भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Patna Flight: पटना के लिए IGI जाने की जरूरत नहीं..इस तारीख से इस एयरपोर्ट से डायरेक्ट फ्लाइट
जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) ने किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 9971009001 जारी किया है।
यातायात पुलिस की अपील
अंबेडकर जयंती के दिन भारी भीड़ और जुलूस की निकाला जाएगा। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने शहरों के नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और ट्रैफिक अपडेट पर नजर रखें। जो लोग यात्रा पर निकल रहे हैं, वे समय से पहले घर से निकलें और पुलिस द्वारा बताए गए वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की सोच ने देश को बराबरी की राह दिखाई थी, अब हम सबकी जिम्मेदारी है कि उनके सिद्धांतों को अपनाते हुए धैर्य और अनुशासन दिखाएं।
पुणे में भी ट्रैफिक अलर्ट, रात से ही पाबंदियां
पुणे में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार जब तक भीड़ खत्म नहीं होती, तब तक कई प्रमुख रास्तों पर आवाजाही बंद रहेगी।
शहीर अमर शेख चौक से मालधक्का चौक
आपातकालीन सेवाओं के लिए राहत
नरपतगिरी चौक से मालधक्का चौक
बनर्जी चौक से शहीर अमर शेख चौक
जीपीओ चौक से बोल्हाई चौक
आरटीओ चौक से मालधक्का चौक
ससून हॉस्पिटल से जुड़े आपातकालीन वाहनों को डेड हाउस के पास के गेट से एंट्री दी जाएगी।
पुणे के इन इलाकों में पार्किंग पर रहेगी रोक
बोल्हाई चौक से नरपतगिरी चौक
बोल्हाई चौक से साधू वासवानी चौक
बोल्हाई चौक से बनर्जी चौक
मालधक्का चौक से बोल्हाई चौक होते हुए पुणे स्टेशन
बोल्हाई चौक से जीपीओ चौक