Mukesh Ambani के तीनों समधी है Business Man, जानिए कौन है सबसे बड़ा रईस

Trending बिजनेस

भारत समेत विश्व के सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani) के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी ( Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट ( Radhika Merchant) की शादी जुलाई महीने में मुंबई में होने जा रही है। वहीं, अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ( Akash Ambani) और बेटी ईशा अंबानी ( Isha Ambani) की शादी समारोह भी धूमधाम से हुआ था, जिसकी चर्चा अभी भी होती रहती है।

आकाश अंबानी ( Akash Ambani) के ससुर अरुण रसेल मेहता का जूलरी का बड़ा बिज़नेस है। वहीं, अनंत अंबानी के होने वाले ससुर जी बड़ी फार्मा कंपनी के मालिक हैं। बात करें ईशा अंबानी के ससुर अजय पीरामल की तो ये भी देश के जानें मानें कारोबारी हैं।

ऐसे में जानिए कि मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani) के तीनों सम्धियों में सबसे अधिक रईस कौन है लेकिन उससे पहले बात करते हैं मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani) की:

मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani)

मुकेश अंबानी भारत और एशिया के वन ऑफ द रिचेस्ट मैन हैं। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे अधिक वैल्यूएबल कंपनी है। वहीं, ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ तकरीबन 113 अरब डॉलर है। इस वर्ष Mukesh Ambani की नेटवर्थ में 16.8 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, रिलायंस ग्रुप का कारोबार पेट्रोकेमिकल से लेकर रिटेल, टेलीकॉम और ग्रीन एनर्जी तक फैला है।

अजय पीरामल

मुकेश अंबानी के समधियों में अजय पीरामल की बात करें तो ये सबसे अधिक धनी हैं। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी ( Isha Ambani) की शादी पीरामल ग्रुप के चैयरमैन अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई है। अजय पीरामल का बिजनस फार्मा सेक्टर से लेकर हेल्थ और फाइनेंस सेक्टर तक फैला है। इस ग्रुप का बिजनेस पूरे विश्व के 30 से भी अधिक देशों में फैला है। वहीं, फोर्ब्स के अनुसार अजय पीरामल का नेटवर्थ 2.8 अरब डॉलर यानी कि करीब 2,31,70 करोड़ रुपए है।

pic: social media

अरुण रसेल मेहता

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी श्लोका मेहता से हुई है। वहीं, श्लोका के पिता जी की गिनती भी देश के सबसे अधिक बड़े कारोबारियों में से एक में होती है। रसेल मेहता के बिजनेस की बात करें तो ये डायमंड जूलरी के बड़े ब्रांड Rosy Blue के एमडी हैं। अरुण का बिजनेस 12 देशों में फैला हुआ है। इनकी कुल संपत्ति 3 हजार करोड़ रुपए के करीब है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रसेल मेहता की नेटवर्थ करीब 3000 करोड़ रुपए है।

pic: social media

वीरेन मर्चेंट

राधिका मर्चेंट और अनन्त अंबानी की शादी जुलाई में होने जा रही है। वहीं, हाल में जामनगर में हुई प्री वेडिंग सेरेमनी में पूरे विश्वभर की हस्तियों को बुलाया था। राधिका के पिता वीरेन मर्चेंट भी फार्मा कंपनी एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ हैं। इसके अलावा वे कई दूसरी कंपनीज के डायरेक्टर भी हैं। यदि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मानें तो वीरेन की नेटवर्थ करीब 755 करोड़ रुपए है।

pic: social media